भारत से सऊदी अरब जा रहे Emirates airline के एक विमान को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी क्रैश लैंड कराया गया है। स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12.45 बजे यह लैंडिंग की गई। दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट नंबर EK521 ने तिरुवनंतपुरम से दुबई आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। तस्वीरों ने जलते हुए विमान से उठते धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शी पायलट के अनुसार, विमान तेजी से आया और रनवे के आखिर से जा टकराया। बड़ी-बड़ी लपटें उठीं और दायां गियर टूट गया, इसके बाद दायां इंजन बंद हो गया। फिर रुकने से पहले थोड़ी देर तक विमान घिसटता रहा।
रिपोर्ट्स के अनुसार Emirates Boeing 777-300 का लैंडिंग गियर सही से नीचे उतरने में नाकाम रहा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की पुष्टि करते हुए एयरलाइन ने ट्वीट किया: ‘Emirates 3 अगस्त 2016 को स्थानीय समयानुसार 12.45 बजे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे की पुष्टि करता है।’ एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा है कि विमान में 275 यात्री और क्रू सवार थे। ट्वीट में कहा गया है: ‘हमारी पहली प्राथमिकता सभी की सुरक्षा है। हम अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और इमरजेंसी सेवाएं स्थिति को संभाले हुए हैं।’ लाइव एयर ट्रैफिक मॉनिटर Flightradar24 के ट्विटर अकाउंट ने कहा कि हादसे की वजह से दुबई एयरपोर्ट पर फिलहाल टेकऑफ और लैंडिंग को रोक दिया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ विमान Boeing 777-300 A6-EMW है।
Emirates can confirm that an incident happened at Dubai International Airport on 3rd August 2016 at about 12.45pm local time.
— Emirates (@emirates) August 3, 2016
We can confirm flight EK521 from Thiruvananthapuram to Dubai has been involved in an accident at Dubai International.
— Emirates (@emirates) August 3, 2016
There were 275 passengers and crew on board. Our main priority now is the safety and well-being of all involved.
— Emirates (@emirates) August 3, 2016

