Election Commission of India (ECI) Haryana Election/Chunav Results 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट पर जोरदार चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वह निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से पीछे चल रहे हैं। अनिल विज विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान काफी सुर्खियों में तब रहे जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जताई थी।

अनिल विज जैसे वरिष्ठ नेता जो छह बार विधायक रहे, राज्य में कैबिनेट मंत्री रहे, ऐसे नेता को चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली चित्र सरवारा कौन हैं।

अनिल विज ने कुछ दिन पहले यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी जबकि बीजेपी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे।

चित्रा सरवारा और उनके पिता चौधरी निर्मल सिंह दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं। निर्मल सिंह अंबाला जिले में बड़ा नाम हैं। वह लंबे समय तक कांग्रेस में बड़े पदों पर रहे हैं। निर्मल सिंह अंबाला से चार बार विधायक रहे हैं। निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा इस साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले पिता और बेटी आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे थे। चित्रा सरवारा पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं और महिला कांग्रेस की महासचिव रही हैं। 

Haryana and J&K Election Results 2024 LIVE: हरियाणा के रुझानों में बीजेपी की हैट्रिक, चुनाव आयोग के पास पहुंची कांग्रेस

निर्मल सिंह को तो पार्टी ने अंबाला शहर सीट से टिकट दिया लेकिन चित्रा सरवारा को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया। इसके बाद चित्रा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गईं।

चित्रा सरवारा ने 2019 में भी अंबाला कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और 46000 वोट हासिल किए थे और तब उन्हें अनिल विज के हाथों लगभग 20000 वोटों से हार मिली थी।