Election Commission of India (ECI) Haryana Election/Chunav Results 2024: हरियाणा के एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता खुशी में नाच रहे थे, लड्डू बांट रहे थे क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल में इस बात का अनुमान लगाया गया था कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है। लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट को अगर आप देखें तो हरियाणा में बीजेपी आगे चल रही है। शुरुआती नतीजों के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस के बीच हरियाणा में बेहद कड़ा मुकाबला है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिल रहे आंकड़ों के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता एक बार फिर जोश से भर गए हैं।
तमाम टीवी चैनलों और न्यूज वेबसाइट पर एग्जिट पोल दिखाए जाने के बाद बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के चेहरे मुरझा गए थे हालांकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सहित तमाम नेताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी।
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 46 विधायक चाहिए। अगर बीजेपी इस जादुई आंकड़े तक पहुंच जाती है तो वह राज्य में हैट्रिक बना लेगी। हरियाणा में बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही अपना चेहरा बनाया था जबकि कांग्रेस ने अपने नेताओं की अंदरूनी लड़ाई से बचने के लिए किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाया था।
हरियाणा में चुनावी मुकाबला बेहद जोरदार रहा था और बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था।
विधानसभा चुनाव 2019: हुड्डा के नेतृत्व में बढ़ी थी कांग्रेस की सीटें, बीजेपी की कम हुई
राजनीतिक दल | विधानसभा चुनाव 2019 में मिली सीट | विधानसभा चुनाव 2014 में मिली सीट |
कांग्रेस | 31 | 15 |
बीजेपी | 47 | 40 |
आम आदमी पार्टी (आप), जेजेपी-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन और इनेलो-बीएसपी गठबंधन ने भी चुनाव लड़ा लेकिन ये दल एक से दो सीटों पर ही सिमटते दिख रहे हैं।
चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने घेरा था बीजेपी को
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बेरोजगारी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी संबंधी किसानों की मांग, अग्निवीर योजना और कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाया था। इसके साथ ही हरियाणा बीजेपी को सत्ता-विरोधी लहर और विपक्षी दल कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि युवाओं को बिना ‘खर्ची-पर्ची’ (भ्रष्टाचार और पक्षपात) के बिना सरकारी नौकरियां दी गई हैं। बीजेपी ने कहा था कि हरियाणा से आने वाले प्रत्येक अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है और उसने अपनी नेता कुमारी सैलजा का अपमान किया है।