Eid 2018, Eid Mubarak 2018 Wishes Images, Quotes and Photos Updates: रमजान के पवित्र महीने के बाद आज भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। पूरे महीने रमजान के दौरान रोजे रखने के बाद आज दुनिया के अनेक देशों में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का जश्न मना रहे हैं। शुक्रवार रात से ही ईद को लेकर बाजारों में चहल-पहल रही और आज सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सज-धजकर अपने दोस्तों, सगे संबंधियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। देशभर की मस्जिदों में आज काफी भीड़ देखी जा रही है। मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मस्जिदों में जाकर अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और देश में शांति और अमन की दुआ कर रहे हैं। ईद के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है।