केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ईडी सर्च ऑपरेशन करने के लिए पहुंची है। यह ईडी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब वह लेह-लद्दाख के इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच करने गई हो। फर्जी क्रिप्टो करेंसी से जुडे़ मनी लान्ड्रिंग के मामले में आज ईडी सर्च ऑपरेशन के लिए लद्दाख पहुंची है। जानकारी के मुताबिक ईडी के जोनल ऑफिस श्रीनगर द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
‘Emollient क्वाइन’ नाम की फर्जी क्रिप्टो करेंसी मामले में ईडी जांच कर रही है। इस मामले में को लेकर बताया गया है कि ईडी ने हरियाणा के सोनीपत के पास करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की। जिसके बाद जांच एजेंसी ने लेह-लद्दाख में भी सर्च ऑपरेशन किया।
सर्च ऑपरेशन को लेकर लद्दाख के लेह इलाके के मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद ईडी ने जांच करते हुए इसको टेकओवर कर लिया। मामले में ए. आर. मीर और सतपाल चौधरी नाम के दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है।