नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार (23 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्या-क्या बातें कही देखिए-
Live Updates
शक्तिकांत दास ने बताया कि 31 दिसबंर तक फोन द्वारा किए गए किसी भी ट्रांसेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
शक्तिकांत दास ने एक नए ऐप के बारे में भी बताया। उसकी मदद से आसानी से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। ऐप का नाम ‘UPI’ बताया गया है।
दास ने बताया कि RuPay कार्ड के इस्तेमाल स्विचिंग चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है।
शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर अभी सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। इसके अलावा पेटीएम जैसे ऐप के ई-वॉलेट में 20 हजार रुपए तक जमा किया जा सकेंगे। फिलहाल 10 रुपए जमा होते हैं।
21 हजार करोड़ रुपए जिला सहकारी बैंकों को मिलेंगे।
शक्तिकांत दास ने किसानों के लिए राहत देने वाला ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। जो किसानों के लिए मददगार होगा।