सिक्किम में सुबह-सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 7 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। सिक्किम के सोरेंग इलाके में आए इस भूकंप से अभी तक किसी के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

दुनिया भर में भूकंप की घटनाएं होती रही हैं। भूकंप की वजह से जन-धन की हानि होती रही है। कई बार भूकंप के चपेट में लाखों में मरने वाली की संख्या पहुंच चुकी है। याद करें 1556 में आए भूकंप की तो चीन के शानक्सी में आए इस भूकंप से करीब 8,30,000 से अधिक लोगों के मरने की जानकारी मिलती है। जबकि इसी तरह साल 1976 में भी चीन के तांगशान में भूकंप के दौरान भी करीब 6,55,000 लोगों के मरनी की बात कही जाती है। बताया जाता है कि बीसवीं सदी का यह सबसे भयानक और घातक भूकंप था।

वहीं हाल के वर्षों की बात करें तो करीब एक दशक पहले नेपाल में भयानक भूकंप आया था। जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी। जबकि बीते साल भी कई देशों में भूकंप की घटनाएं सामने आई थीं। इसके अलावा भारत में आए भूकंप की बात करें तो गुजरात में सबसे भयानक भूकंप आया था। जिसके वजह से वहां की स्थिति भयावह हो गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये सभी प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। ये सभी प्लेट्स एक दूसरे से टकराती हैं या फिर एक दूसरे से दूर जाती हैं तो इसी वजह से जमीन हिलने लगती है। जिसके कारण भूकंप आता है। दरअसल इसी प्लेटों के प्रभाव से हिलने वाली जमीन को भूकंप कहते हैं।

भूकंप को रिक्टर मैग्नीट्यूट स्केल की मदद से मापते हैं। वहीं भूकंप की तीव्रता के लिए रिक्टर स्केल से करते हैं। जिसमें 1 से 9 तक तक की जानकारी मिलती है। भूकंप की तीव्रता 1 से जीतना पास होगी उतनी ही तीव्रता कम होगी। और 9 के पास या फिर उसके पार होगी तो भूकंप की तीव्रता उतनी ही तेज होगी।