नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद देश में विशेष तौर पर उत्तर-पूर्व राज्यों में भूकंप के झटकों का आना लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह भी पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के तुएनसांग, असम के सोनितपुर और जोरहाट में इलाक़ों में शुक्रवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया।

भारतीय मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि असम के जोरहाट में 4.7 तीव्रता और सोनितपुर में एक बजकर 49 मिनट पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मौसम विभाग के मुताबिक नागालैंड के तुएनसांग में रात दो बजकर तीन मिनट पर 3.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 26.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.8 डिग्री पूर्वी देशांतर था। असम के सोनितपुर में आए भूकंप का केंद्र 26.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.6 डिग्री पूर्वी देशांतर था।