Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सोमवार शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। यह चार दिन में दूसरा मौका है जब राजधानी नई दिल्ली और आसपास रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार रात को आए भूकंप का केंद्र भी नेपाल था, जबकि इसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी।
शुक्रवार को आए भूकंप से नेपाल में 153 की मौत
शुक्रवार रात नेपाल में आए भूकंप की वजह से नेपाल में अब तक 153 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। भूकंप के केंद्र जाजरकोट में 101 लोगों तथा रुकुम पश्चिम जिले में 52 लोगों की मौत की खबर है। भूकंप के कारण 250 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं, इनका उपचार चल रहा है। भारत के इस पड़ोसी मुल्क में भूकंप की वजह से 800 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भारत कर रहा मदद
नेपाल भूकंप प्रभावित की मदद करने के लिए भारत आए आया है। इंडियन एयरफोर्स का का विशेष सी-130 विमान 10 करोड़ रुपये की आपात राहत सामग्री की पहली खेप लेकर रविवार को नेपाल पहुंची। अधिकारियों के अनुसार, राहत सामग्रियों में प्लास्टिक के 625 तिरपाल, 1000 ‘स्लीपिंग बैग’, 1000 कंबल, बड़े आकार के 70 तंबू, टेंट से संबंधित चीजों के 35 पैकेट और 48 अन्य चीजें हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पूर्ण बहादुर खडका को यह राहत सामग्री सौंपी।
