नया सिम और कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है। दूरसंचार विभाग के अनुसार अब नए मोबाइल कनेक्शन के लिए ई-आधार कार्ड को आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के लिए वैलिड डॉक्यूमेंट माना जाएगा। दूरसंचार विभाग ने स्पष्ट किया है कि ई-आधार में दिए नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि की पुष्टि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से करने की जिम्मेदारी कनेक्शन बेचने वाले प्रतिनिधि की होगी।

Read Also: ट्राई की नई योजना, जल्द कम कीमत में मिलेगी हाई इंटरनेट स्पीड

किन्हें होगा फायदा-

नए नियम से उन लोगों को फायदा होगा जिनके पास अपने आधार-कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं है। ऐसे में मोबाइल कनेक्शन लेने के इच्छुक ग्राहक यूआईडीएआई की वेबसाइट से ई-आधार कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं।

Read Also: 80 रुपये में 1 जीबी डेटा पैक देगी Reliance, 15 अगस्त से शूरू होगी Jio

इस तरह निकालें प्रिंट-

1. सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं या eaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करें।


2. अपना इनर्लोमेंट नंबर/आधार नंबर, पूरा नाम, स्थानीय पते का पिन डालें।
3. Get One Time Password पर क्लिक करें।


4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, उसे डालें।
5. Validate & Download Print पर क्लिक करें और प्रिंट निकाल लें।