उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यूपी के एटा में एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर एक सांप को काटकर उसके टुंकड़े-टुकड़े कर दिए। घटना रविवार रात की है जहां राजकुमार नामक एक शख्स ने सांप को दांत से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। राजकुमार की हालात भी नाजुक बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजकुमार के पिता बाबूराम का कहना है कि, मेरे बेटे ने शराब पी थी और हमारे घर में एक सांप घुसा और राजकुमार को काट लिया जिसके बाद राजकुमार ने सांप के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। राजकुमार की हालत नाजुक है और हम उसके इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।

वहीं, इस मामले पर राजकुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि हमारे पास एक मरीज आया जिसने कहा कि उसने सांप को काट लिया है। मुझे यह लगा कि सांप ने उस शख्स को काटा है। उस शख्स की हालत नाजुक है और इलाज के उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। दूसरे अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, राजकुमार के घरवालों ने सांप की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया।