द्वारिका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर शिरडी के साईं बाबा की पूजा-अर्चना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कई गांवों में सूखे की समस्या के लिए साईं पूजा जिम्मेदार है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं, यह सूखा उसी की देन है। हरिद्वार की यात्रा के दौरान शंकराचार्य ने कहा कि साईं एक फकीर थे और एक भगवान के तौर पर उनकी पूजा करना अशुभ है। उन्होंने कहा कि जहां भक्त अयोग्य लोगों की पूजा करते हैं। ऐसे जगहों पर सूखे, प्राकृतिक आपदाओं और लोगों की मौत होती हैं। महाराष्ट्र भी उनमें से एक है।
साईं बाबा को लेकर शंकराचार्य पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं। 2014 में उन्होंने साईं पूजा का विरोध करने के लिए एक धर्म संसद का भी आयोजन किया था, जहां सर्वसम्मति के साईं पूजा का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया था।
Sai Baba is revered in Maharashtra especially Shirdi,thats why it(drought) is happening-Shankaracharya Swaroopanand pic.twitter.com/mz61jPe5Kb
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016