अकाली-भाजपा शासित पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री सुरजित कुमार ज्याणी ने कहा कि शराब को आप नशा नहीं कह सकते। शराब सैनिकों को पिलाई जाती है, पार्टियों में परोसी जाती है, सरकार शराब बनाने के लिए लाइसेंस देती है, हम शराब की दुकानें नीलाम करते हैं। जब तक ऐसा हो रहा है, तब तक आप इसे नशा कैसे कह सकते हैं? स्वास्थ्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र बादल में एक नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। बता दें कि पंजाब में ड्रग्स का सेवन बहुत बड़ी समस्या है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि पंजाब के हर 10 में से 7 युवा नशे की गिरफ्त में हैं।
‘Sharaab’ (alcohol) is not an intoxicant, says Punjab Health Minister Surjit Kumar Jyani https://t.co/uIEBI5xfke
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015