डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे की सर्जरी कर उसके मुंह से 526 दांत निकाल लिए। मामला चेन्नई के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल का है। पांच घंटे चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इन दांतों को एकसाथ इकट्ठा कर इसकी गिनती की तो सभी हैरान रह गए। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा ‘कंपाउंड कम्पोजिट ऑन्डोटोम’ की बीमारी से जूझ रहा है। इस बीमारी में दांतों की बेवजह की ग्रोथ देखने को मिलती है।

अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर पी सेंथिलनाथन के मुताबिक माता-पिता ने बच्चा जब तीन साल का था तो पहली बार उसके मुंह में सूजन को नोटिस किया था। लेकिन उस दौरान उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और न ही बच्चे ने जांच के दौरान सहयोग किया। लेकिन कुछ समय बाद जब मुंह में सूजन बढ़ने लगी तो माता-पिता बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर आए।

उन्होंने आगे बताया ‘एक्स-रे और सीटी-स्कैन कर जांच में पता चला कि बच्चे के निचले जबड़े में कई सारे अधूरे विकसित दांत हैं। जिसके बाद हमने सर्जरी करने का निर्णय लिया। सर्जरी के दौरान बच्चे के मुंह से करीब 200 ग्राम के दांत निकाल लिए गए। बाद में जब दांतों की गिनती की गई तो पता चला कि कुल 526 दांत बाहर निकाले गए हैं। हमें इस पूरी प्रकिया में पांच घंटे लगे।’

वहीं ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर प्रतिभा रमानी ने कहा कि बच्चा तीन दिन के भीतर पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जब किसी एक इंसान के मुंह से इतने सारे दांत निकाले गए हों। हालांकि यह बीमारी किस वजह से होती है इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि मोबाइल टॉवर रेडिएशन या जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से ये बीमारी होती है।