डीएमके नेता और राज्‍यसभा के पूर्व सांसद एन. राजेंद्रन ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को कोविलपट्टी में अपनी कार में उन्‍होंने खुद को गोली मार ली। उन्‍होंने न्‍यू बस स्‍टैंड के पास अपनी कार खड़ी की और खुद को गोली मार ली। घटना सुबह करीब छह बजे की है।

राजेंद्रन 62 साल के थे। वह 1995 से 2001 तक एआईएडीएमके के प्रतिनिधि के तौर पर राज्‍यसभा सांसद रहे थे। बाद में उन्‍होंने डीएमके ज्‍वॉइन कर ली थी। वह कुछ सालों से अपने गृह जिले कोविलपट्टी में जिला इकाई के कोषाध्‍यक्ष थे। उनके परिवार में पत्‍नी और दो बेटियां हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी खुदकुशी के कारणों की तफ्तीश जारी है।

Also Read- गुड़गांव: CCTV में कैद हुआ प्रॉपर्टी डीलर का हत्यारा, पेट्रोल पंप पर चली थी गोली