कांग्रेस के महासचिव और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने जाने-अनजाने कश्मीर को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ कह दिया। हालांकि, उन्होंने हाथ के हाथ सफाई दे दी लेकिन तबतक यह बात रिकॉर्ड हो चुकी थी। दरअसल मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे। अपनी बात को कहने के लिए उन्होंने कश्मीर का भी जिक्र किया। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘नरेंद्र मोदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। उन्होंने बलूचिस्तान के लोगों को बधाई दी। लेकिन वह भारत में मौजूद कश्मीर के लोगों से बात करने के लिए तैयार नहीं हैं। सबसे पहले हम लोगों को कश्मीर के लोगों में विश्वास पैदा करना होगा। चाहे वो भारत अधिकृत कश्मीर हो या फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर। हमें लोगों के बीच में विश्वास पैदा करना पड़ेगा और वह बातचीत के जरिए ही हो सकेगा। प्रधानमंत्री के ऐसे भाषणों से स्थिति और बिगड़ेगी।’
लेकिन फिर जब पत्रकार ने दिग्विजय से पूछा कि उन्होंने भारत अधिकृत कश्मीर क्यों कहा तो दिग्विजय ने फटाफट सफाई दे डाली। उन्होंने कहा, ‘नहीं, मेरा मतलब था भारत के हिस्से वाला कश्मीर। मैंने कहा कि वह भारत के कश्मीर के बारे में नहीं सोचते बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर के बारे में ही बात करते हैं। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।’
कश्मीर में हालात हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बिगड़े थे। अबतक 65 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इसमें फोर्स के लोग भी शामिल हैं। विरोध कर रहे लोग लगातार पुलिस और सेना को निशाना बना रहे हैं।
#WATCH: Digvijaya Singh addresses J&K as India occupied Kashmir, later clarifies that it's integral part of Indiahttps://t.co/6XC28a2q5T
— ANI (@ANI) August 18, 2016
