पीएम नरेंद्र मोदी डिजि-धन मेला में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्होंने नीति आयोग द्वारा घोषित कैशलेस ट्रांजेक्शंस का पहला साप्ताहिक ड्रा निकाला। प्रधानमंत्री ने कैशलेस लेन-देन अपनाने की अपील करते हुए कहा कि ”मुझे विश्वास है कि देश विश्व के आधुनिक देशों की तुलना में तकनीक के क्षेत्र में आगे निकलने वाला है। हमारा देश ऐसे ही सोने की चिड़िया से गरीब नहीं बना, मगर इस देश में आज भी सोने की चिड़िया बनने का पोटेंशियल पड़ा हुआ है। वो दिन दूर नहीं जब इन सारे घटनाक्रम का मूल्यांकन होगा तो एक बार उजागर होने वाली है। कभी कहा जाता था कि यूनान, मिस्त्र मिट गए, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।” मोदी ने लोगों ने नए साल पर कम से कम 5 डिजिटल लेन-देन करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ”1 जनवरी को सभी जिनके पास मोबाइल फोन हैं, कम से कम 5 कैशलेस लेन-देन कीजिए, देश ऐसे ही आगे निकल जाएगा।”
पीएम ने इस मौके पर कांग्रेस सरकार पर तंज भी कसे। उन्होंने कहा, ”जब भी हमारे देश में कोई बाहरी हमला होता है, तो पूरा हिंदुस्तान एक होकर के उसके खिलाफ मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाता है। जिस देश में पूरा चुनाव सिलेंडर की संख्या पर लड़ा गया हो, उस देश के अंदर सरकार आकर यह कहे कि सब्सिडी छोड़ दो। मैं आज देशवासियों को नमन करके कहना चाहता हूं कि 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी।”
मोदी ने एक नए ऐप लॉन्च के बारे में भी बताया। जिसका नाम ‘भीम’ रखा गया है। मोदी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर की अर्थशास्त्र में निपुणता थी। मोदी ने बताया कि अंबेडकर ने भारत के रुपए पर रिसर्च की थी। मोदी ने बताया कि अंबेडकर द्वारा किए गए रिसर्च के एक हिस्से को ध्यान में रखकर ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया था।
जिन लोगों को ईनाम मिला है उनकी ट्रांजेक्शन आईडी पीएम मोदी ने ड्रा के जरिए निकाला। जिन लोगों को ईनाम मिला है वे चैक करने के लिए https://digidhanlucky.mygov.in/ पर अपना नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें ईनाम मिला है या नहीं।
मोदी ने कहा, ‘एक जमाना था कि अनपढ़ को अंगूठाछाप कहा जाता था। वक्त बदल चुका है। आप ही का अंगूठा आपकी बैंक, आपकी पहचान हैं। जिस देश को अनपढ़ कहा जाता था वो अब गर्व कर सकता है कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग में हमने क्रांति की है। वो भी सफलता पूर्वक।’
Live Updates
1 जनवरी से आप कम से कम 5 लेन-देन तो करिए।
जिस देश में पूरा चुनाव सिलेंडर की संख्या पर लड़ा गया हो, उस देश के अंदर सरकार आकर यह कहे कि सब्सिडी छोड़ दो। मैं आज देशवासियों को नमन करके कहना चाहता हूं कि 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी। : पीएम मोदी
जब भी हमारे देश में कोई बाहरी हमला होता है, तो पूरा हिंदुस्तान एक होकर के उसके खिलाफ मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाता है। : मोदी
वो दिन दूर नहीं जब इन सारे घटनाक्रम का मूल्यांकन होगा तो एक बार उजागर होने वाली है। कभी कहा जाता था कि यूनान, मिस्त्र मिट गए, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी : मोदी
हमारा देश ऐसे ही सोने की चिड़िया से गरीब नहीं बना, मगर इस देश में आज भी सोने की चिड़िया बनने का पोटेंशियल पड़ा हुआ है। : मोदी
मुझे विश्वास है कि देश विश्व के आधुनिक देशों की तुलना में तकनीक के क्षेत्र में आगे निकलने वाला है। : मोदी
अब मीडिया वाले एक तारीख के बाद आपके हाथ में मोबाइल देखेंगे, कैमरा खड़ा करके पूछेंगे। तेरे पास मोबाइल है, भीम है, कैश लेके क्यों घूम रहा है। 2017 में मीडिया के लोग सबको पूछने वाले हैं। : माेदी
मोदी ने कहा कि जिस देश को अनपढ़ कहा जाता था वो अब गर्व कर सकता है कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग में हमने क्रांति की है। वो भी सफलता पूर्वक।
मोदी ने कहा, ‘एक जमाना था कि अनपढ़ को अंगूठाछाप कहा जाता था। वक्त बदल चुका है। आप ही का अंगूठा आपकी बैंक, आपकी पहचान हैं।’
मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में सारा कारोबार भीम ऐप के द्वारा चलेगा।
मोदी ने एक नए ऐप लॉन्च के बारे में भी बताया। जिसका नाम ‘भीम’ रखा गया है। मोदी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर की अर्थशास्त्र में निपुणता थी। मोदी ने बताया कि अंबेडकर ने भारत के रुपए पर रिसर्च की थी। मोदी ने बताया कि अंबेडकर द्वारा किए गए रिसर्च के एक हिस्से को ध्यान में रखकर ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बनाया गया था।
मोदी ने कहा कि ऐसे स्कीम गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए निकाली गई है।
मोदी ने कहा कि 100 दिनों के अंदर लाखों लोगों को ईनाम मिलेगा।
जिन लोगों को ईनाम मिला है उनकी ट्रांजेक्शन आईडी पीएम मोदी ने ड्रा के जरिए निकाला। जिन लोगों को ईनाम मिला है वे चैक करने के लिए https://digidhanlucky.mygov.in/ पर अपना नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें ईनाम मिला है या नहीं।
मोदी ने लोगों को डिजिटल प्रशिक्षित करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
जिन लोगों को ईनाम मिला उसमें आरती, यूपी के सहारनपुर ते जाकिर जहांगीर (बढ़ई का काम), गोपीनाथ झारखंड से (किराना दुकान) और दलपेश बंसाली, गुजरात (स्टूडेंट) का नाम शामिल है।
मोदी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान गांधी ग्रामोद्योग से सामान खरीदकर डिजिटल पेमेंट भी करके दिखाया। मोदी ने भीम नाम के ऐप से पेमेंट किया।
25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक 15,000 विजेताओं की घोषणा होनी है। प्रत्येक विजेता को 1,000 रुपए दिए जाएंगे। ग्राहकों तथा दुकानदारों के लिए 7,000 साप्ताहिक पुरस्कार होंगे। उपभोक्ताओं के लिए मेगा पुरस्कार एक करोड़ रुपए, 50 लाख और 25 लाख रुपए का होगा। मर्चेंट या दुकानदारों के लिए यह 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपए होगा। डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने की इस योजना पर अनुमानित खर्च 340 करोड़ रुपए आएगा।
बताया गया था कि 50 रुपए से लेकर 3,000 रुपए तक के छोटे लेनदेन वाले इसके अंतर्गत आएंगे। उन्होंने कहा था कि इसका पहला ड्रॉ 25 दिसंबर के बाद होगा और ‘मेगा ड्रॉ’ 14 अप्रैल को बी आर अम्बेडकर की जयंती पर होगा।
डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार ने ईनामी योजना की घोषणा की थी। इसके तहत नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’की घोषणा की थी।
25 दिसंबर से शुरू हुई ईनामी योजना का आज पहला साप्ताहिक ड्रा निकाला जा रहा है।
