Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई ने उनसे सभी रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि अब उनका धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कोई रिश्ता नहीं है। जारी वीडियो में शालिग्राम ने कहा है कि उनकी वजह से बागेश्वर धाम और महाराज जी का काफी अपमान हुआ है।

आगे कहा गया कि सनातन हिंदू की छवि भी उस वजह से धूमिल हुई है। इस सबके लिए हम सरकार और पूज्य महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। सभी से हमारी अपील है कि किसी भी विवाद को बागेश्वर धाम या फिर शास्त्री जी के साथ जोड़कर ना देखा जाए। वीडियो में आगे शालिग्राम ने जोर देकर बोला है कि बागेश्वर धाम महाराज से अब हमारे कोई पारिवारिक रिश्ते नहीं रहने वाले हैं। हमने तो फैमिली कोर्ट में भी इस बात की जानकारी दे दी है।

समझने वाली बात यह है बागेश्वर धाम के छोटे भाई कई विवादों में फंसे हुए हैं। उन विवादों की वजह से ही कई मौकों पर उन्हें पुलिस थाने के चक्कर भी काटने पड़े हैं और कोर्ट में भी उनकी हाजिरी हुई है। अब क्योंकि शालिग्राम लगातार विवादों में फंसते रहते हैं, कई बार उन विवादों को लेकर सफाई धीरेंद्र शास्त्री से मांगी जाती है।

शालिग्राम के विवादों की बात करें तो मारपीट से लेकर गालियां देने तक, महिलाओं के साथ अभद्रता करने से लेकर गुंडई दिखाने तक, कई मौकों पर गलत कारणों की वजह से वे सुर्खियों में रहे हैं। अभी तक धीरेंद्र शास्त्री ने अपने छोटे भाई के इस ऐलान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन ऐसा देखा गया है कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में वे वैसे भी अपने सत्संग या फिर मीडिया के सामने ज्यादा कुछ नहीं बोलते हैं। वैसे कुछ दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। उस धमकी की इनसाइड डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें