सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे हैं। इस्तीफे के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। इस्तीफे के बाद से ही जगदीप धनखड़ सक्रिय राजनीति से गायब चल रहे थे, लेकिन जब सीपी राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया, धनखड़ की तरफ से एक्स पर उन्हें बधाई दी गई। इसके बाद अब वे खुद उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे हैं।
इससे पहले जगदीप धनखड़ ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए पत्र में लिखा था कि आदरणीय राधाकृष्णन जी, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से के निवास भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर हार्दिक बधाई। इस गरिमामय पद पर आपकी नियुक्ति हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। सार्वजनिक जीवन में आपके विशाल अनुभव को देखते हुए आपके नेतृत्व में यह गरिमामय पद निश्चित रूप से और अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपके सफल कार्यकाल और हमारे महान राष्ट्र की सेवा के लिए मेरी शुभकामनाएं।
जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली थी और वे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया। राधाकृष्णन को कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 मत ही मिले।
वहीं बात अगर 2022 में हुए उप राष्ट्रपति चुनाव की करें तो तब कुल 725 वोट पड़े थे। इनमें से जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182। 15 वोट अवैध पाए गए थे। इस तरह धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से पराजित किया था। अब बतौर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लगातार चर्चा में रहे, उनके बयानों पर विवाद भी हुआ। इसी कड़ी में करीब दो महीने पहले उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था।
विपक्ष ने सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, कई तरह की थ्योरी भी सामने आईं, लेकिन खुद जगदीप धनखड़ ने कुछ नहीं बोला।
ये भी पढ़ें- सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ