प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आध्यात्मिक गुरु और मशहूर कथा वाचक ने देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद आयोजित की है। इसको लेकर उन्होंने सभी संतों, नेताओं और गुरुओं से धर्म संसद में शामिल होने की अपील की है। इस धर्म संसद का प्रमुख उद्देश्य सनातन बोर्ड की स्थापना करना है। इस बैठक को लेकर बड़ी संख्या में लोग भी धर्म संसद पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले धर्म संसद को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सरकार के समझ प्रस्ताव रख रहे हैं। कि सनातन धर्म बोर्ड का गठन किया जाए। हम सभी धर्माचार्य यही चाहते है कि सनातन का कल्याण हो और मंदिर सुरक्षित रहें। इसके लिए धर्म संसद आयोजित की जा रही है। मैं इस कार्यक्रम की तैयारी देख रहा हूं। भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।
धर्म संसद में ये संत होंगे शामिल
धर्म संसद की बात करें तो इस कार्यक्रम में कई संत, धर्म गुरु और सनातन धर्म के अगुआ शामिल होने वाले हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज, जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा, जगद्गुरु राघवाचार्य जी महाराज, जगद्गुरु विद्या भास्कर जी महाराज, स्वामी गोविंद गिरि जी महाराज, हाल ही में पद्म भूषण सम्मान पाने वाली साध्वी ऋतंभरा, राजेंद्र दास जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज और आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद गिरि जी महाराज शामिल होंगे।
इन 5 बातों का करना होगा पालन, आप भी महामंडलेश्वर बनने के योग्य हो जाएंगे
इसके पहले देवकीनंदन ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मांग रखते हुए कहा कि हमारे साथ अन्याय क्यों? मैं आप सभी के सामने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से प्रार्थना कर रहा हूं कि इस कुंभ में दक्षिणा स्वरूप सनातन बोर्ड चाहिए।
देवकीनंदन के इस आह्वान पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, मथुरा से सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सनातन बोर्ड का समर्थन किया है। साथ ही आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव, श्री श्री रविशंकर ने भी सनातन बोर्ड का समर्थन किया है।