सरकार द्वारा कैश निकासी और पुराने नोट बदलने के लिए नए नियम बनाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। अब भी बैंकों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सरकार ने तीन दिन पहले शादीवाले परिवार के लिए 2.5 लाख रुपए की निकासी की छूट दी थी। लेकिन बैंकों का कहना है कि उन्हें अभी तक आरबीआई की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक शख्स अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकलवाने शादी का कार्ड लेकर बैंक पहुंचा। लेकिन बैंक ने उसे ढाई लाख रुपए देने से मना कर दिया। बैंक ने कहा कि हम 20 हजार रुपए से ज्यादा नहीं दे सकते। हम शादी के लिए एक आदमी को एक दिन में केवल ढाई लाख रुपए नहीं दे सकते। हमारे पास तीन दिन में केवल 10 लाख रुपए आते हैं, जिन्हें सब लोगों में बांटने होता हैं। इसलिए हम आपको ढाई लाख रुपए नहीं दे सकते। छतरपुर डीएम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, हम जानकारी लेकर उचित कदम उठाएंगे।
Live Updates
20,000 रुपए लेने बैंक गए एक शख्स को सारी रकम 10 रुपए के सिक्के के रूप में दे दी गई। इम्तियाज ने भी दोबारा लाइन में लगने की जगह खुल्ले पैसे लाना ही बेहतर समझा।