एक 51 वर्षीय महिला की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मौत हो गई।

चिकित्सकों ने आज बताया कि मृतका गाजियाबाद के पूर्वी मॉडल टाऊन की निवासी थी। उसे 21 दिसंबर को गंभीर हालत में गंगा राम अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के प्रवक्ता अजय सहगल ने बताया, ‘‘अस्पताल में भर्ती होने के समय मरीज की हालत गंभीर थी। उसके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसकी बीमारी का पता गाजियाबाद में चला था और गंगा राम अस्पताल ने पुष्टि की कि यह स्वाइन फ्लू का मामला है।’’

सहगल ने बताया कि चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी मरीज को बचाया नहीं जा सका और 24 दिसंबर को सुबह उसकी मौत हो गई।

महिला का पहले गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल और गुड़गांव के कोलंबिया एशिया अस्पताल में इलाज चला था।