आम जनता को महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। आज यानी कि शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ जाएंगे। दिल्ली में जो सीएनजी 74.09 प्रति किलोग्राम में मिल रही थी, उसका दाम अब 75.09 प्रति किलोग्राम हो गया है। इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीएनजी के दाम रु. 79.70 प्रति किलो पहुंच गए हैं।

कहां नहीं बढ़ें सीएनजी के दाम?

जानकारी के लिए बता दें कि एनसीआर के हर इलाके में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़े हैं। असल में गुरुग्राम में सीएनजी के पुराने वाले दाम ही जारी रहने वाली हैं, उनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। करनाल और कैथल में भी पुराने दाम में ही लोगों को सीएनजी मिलती रहेगी। रेवाड़ी में जरूर सीएनजी के दाम कुछ बढ़े हैं।

आपको बता दें कि नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके CNG बनाई जाती है। इसका इस्तेमाल ऑटोमोबाइल्स में ईधन के लिए होता है। घरों और इंडस्ट्रीज की किचन में पाइप के जरिए सप्लाई होने वाली यही गैस होती है जिसे कुकिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

मार्च में हुई थी बड़ी कटौती

वैसे इस समय जरूर सीएनजी के दाम बढ़े हैं, लेकिन कुछ महीने पहले तक उसके दाम में गिरावट भी देखने को मिली थी। मार्च महीने में सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलों की कटौती की गई थी। उस समय लेकिन ऐसा कहा गया था कि कम कीमतों का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंच पा रहा था, उसी वजह से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

महंगाई के मोर्चे पर राहत

वैसे सीएनजी के दाम जरूर बढ़े हैं, लेकिन लोगों को महंगाई से कुछ राहत जरूर मिली है। मई महीने में खुदरा महंगाई 4.75 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई 4.83 प्रतिशत रही थी, वो भी कई महीनों की तुलना में कम थी। पिछले महीनों की तुलना में कपड़ा, जूते, घर और दूसरे चीजों की कैटगरी में भी महंगाई कुछ कम हो गई है। जानकार मानते हैं कि खुदरा महंगाई का इस तरह से कम होना अर्थयव्सव्था के लिए शुभ संकेत है और शेयर बाजार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।