दिल्‍ली पुलिस ने टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया को कथित तौर पर फोन पर मिली धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। चौरसिया का मोबाइल नंबर आम आदमी पार्टी के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर सार्वजनिक किया था। रेडिफ डॉट कॉम ने एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है, ”इंडिया न्‍यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया की पत्‍नी अनुसुइया रॉय की शिकायत पर सफदरजंग एंक्‍लेव थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 507 (एक गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 509 (शब्द, भाव या कार्य एक औरत के शील का अपमान करने का इरादा), 354डी (पीछा करना), 34 (एक ही मकसद से कई लोगों द्वारा की गई कार्रवाई) के तहत आ‍पराधिक मामला दर्ज किया गया है।” रॉय का आरोप है कि 13-14 सिंतबर की रात 11 से सुबह 4 बजे के बीच, चौरसिया को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कॉल्‍स और मेसेजेस तब आने शुरू हुए, जब कपिल मिश्रा ने चौरसिया के नंबर ट्वीट किए।

दरअसल, दीपक चौरसिया ने अपने चैनल पर दिल्‍ली में चिकुनगुनिया के प्रकोप पर खबर चलाने के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली सरकार के मंत्रियों का नंबर स्‍क्रीन पर दिखाया था। जिसके बाद, कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से दीपक चौरसिया के मोबाइल नंबर ट्वीट कर दिए। मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ”प्रिय दीपक चौरसिया, आपने अभी अभी अपने चैनल पर मेरा निजी नंबर दिखाया। मुझे लगता हे कि यह एकतरफा नहीं होना चाहिए इसलिए मैं आपके दोनों नंबर शेयर करूंगा। मजे कीजिए।” इसके बाद मिश्रा ने दीपक चौ‍रसिया के दोनों मोबाइल नंबर ट्वीट किए और अपने फॉलाेवर्स से उन्‍हें रिट्वीट करने को कहा। हालांकि, बाद में मिश्रा ने अपने अकाउंट से चौरसिया के मोबाइल नंबर वाले ट्वीट डिलीट कर दिए। उन्‍होंने लिखा, ”क्या एक पत्रकार का नम्बर जनता के पास होना गलत? इतना तिलमिला क्यूँ रहे हो भाई।” बुधवार सुबह, मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अब शायद ‘दीपक चौरसिया को समझ आ गया होगा।’ उन्‍होंने लिखा- ” नया दिन नयी शुरुआत। दीपक चौरसिया पर अपना ट्वीट डिलीट कर रहा हूं। उम्‍मीद है कि उन्‍हें समझ आ गया होगा कि वह क्‍या करना चाह रहे थे और मैंने उन्‍हें इस तरह क्‍यों समझाया।”

READ ALSO: हिन्‍दी दिवस पर ट्वीट में ही गलत हिन्‍दी लिख गईं स्‍मृति ईरानी

कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर दीपक चौरसिया के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए थे। (Source: Twitter)