8 साल की उम्र भले ही खेलने कूदने की उम्र हो लेकिन इसी उम्र में तिलुक केसाम ने रोलर स्केटिंग (लिंबो स्केटिंग) में एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ना इस उम्र के दूसरे स्कैटर के लिए बहुत मुश्किल है। तिलुक ने रोलर स्केटिंग में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। तिलुक ने 145 मीटर की लिंबो स्केटिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके लिए महज 30 सेमी ऊंचा बार्स बनाया गया था। तिलुक ने इससे पहले दिसंबर 2015 में 116 मीटर की लिंबो स्केटिंग का रिकॉर्ड बनाया था। तिलुक ने रोलर स्केटिंग लिंबो की शुरूआत महज 3 साल पहले की थी। लेकिन इतने कम समय में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
तिलुक के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का एक वीडियो यूट्यूब पर अाया है। जब वीडियो की शुरूआत होती है तो इसमें तिलुक थोड़ी दूरी से स्केटिंग के लिए अपनी स्पीड बनाते हुए आते हैं। जैसे ही वह लिंबो के पास आते हैं तो अपने दोनों पैरों को फैलाकर अपने दोनों हाथों से पैरों पकड़ लेते हैं। इसके बाद उनकी लिंबो में एंट्री होती है। उनके एंट्री करते ही उनके साथ साथ एक दूसरा व्यक्ति भी दौड़ने लगता है। तिलुक की स्पीड इतनी तेज थी कि जो व्यक्ति उनके साथ दौड़ रहा था वह पीछे रह गया और तिलुक आगे निकल गए। इसके बाद एक महिला तिलुक के साथ दौड़ने लगती हैं। वह व्यक्ति पीछे-पीछे दौड़ता है। इनके अलावा भी कई और लोग दौड़ रहे थे। तिलुक की जैसे ही दौड़ पूरी हुई वह बैठे बैठे ही अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपनी खुशी जाहिर करने लगे। इसी के साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तिलुक के स्केटिंग का वीडियो 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 3 मई को यूट्यूब पर डाला गया है।
इसके अलावा भी तिलुक के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। तिलुक के नाम 50 मीटर लिंबो स्केटिंग (होरिजोंटल बार्स) का लिम्का बुक रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा वह अब तक 42 मेडल सहित कई सर्टिफिकेट जीत चुके हैं। बता दें कि तिलुक को 2014 में लिंबो स्कैटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। तिलुक ने ‘आई कैन डू इट’ नाम के रियलिटी शो में कई बॉलिवुड स्टार्स के साथ भी स्केटिंग कर चुका है।
