दिल्ली धमाकों की जाँच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गयी है। सोमवार शाम 6.52 पर लाल किला मेट्रो के पास एक काल में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा घायल हो गये। वहीं धमाके के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं धमाके के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी है।
जिस कार में धमाका हुआ वह सुनहरी मस्जिद कार पार्किंग में दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास आकर खड़ी हुई और साढ़े छह बजे के बाद वह पार्किंग से निकली और मेट्रो गेट के पास पहुँचते ही उसमें धमाका हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट एक चलती हुंडई i20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग सवार थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है जो बम विस्फोट में असामान्य है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। पुलिस इस कार के आवाजाही का रास्ता पता करने के लिए दरियागंज जाने वाले रास्तों, आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह वाहन बेच दिया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में वाहन को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया। पुलिस कार खरीदने-बेचने वाले सभी लोगों का पता लगा रही है।
लाल किले के पास दुकान चलाने वाले युवक वली – उर – रहमान ने मीडिया को बताया –
जिस टाइम आवाज आई, धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा हुआ था। मैं चेयर पर बैठा हुआ था। एकदम से अचानक इतनी जोर से धमाका हुआ, मैंने अपनी लाइफ में ऐसा धमाका कभी नहीं सुना… धमाके से मैं तीन बार गिरा, ऐसा लगा धरती फटने वाली है। मैं दुकान छोड़कर भागे, मेरे साथ पब्लिक भी भागी, पब्लिक एक दूसरे पर गिर रही थी। उस टाइम ऐसा लगा कि हम मरने वाले हैं। ऐसा नजारा था कि हम मौत को मुंह से देख रहे हैं। दो लोगों ने मुझे समझाया, अब मैंने दुकान बंद कर दी है।
लाल किले के पास रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि बहुत तेज धमाका हुआ। उसके बाद अपनी छत से आग की लपटें देखीं
दिल्ली लाल किला मेट्रो के पास हुए धमाके के एक चश्मदीद ने बताया कि उसने इतनी तेज धमाका आज तक नहीं सुना। चश्मदीद ने बताया कि धमाके से ऐसा लगा कि धरती फट जाएगी।
Delhi Blast LIVE: मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के चलते दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
