दिल्ली धमाकों की जाँच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गयी है। सोमवार शाम 6.52 पर लाल किला मेट्रो के पास एक काल में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा घायल हो गये। वहीं धमाके के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं धमाके के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी है।
जिस कार में धमाका हुआ वह सुनहरी मस्जिद कार पार्किंग में दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास आकर खड़ी हुई और साढ़े छह बजे के बाद वह पार्किंग से निकली और मेट्रो गेट के पास पहुँचते ही उसमें धमाका हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट एक चलती हुंडई i20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग सवार थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है जो बम विस्फोट में असामान्य है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। पुलिस इस कार के आवाजाही का रास्ता पता करने के लिए दरियागंज जाने वाले रास्तों, आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह वाहन बेच दिया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में वाहन को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया। पुलिस कार खरीदने-बेचने वाले सभी लोगों का पता लगा रही है।
Delhi Blast LIVE Updates: गृहमंत्री अमित शाह लेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
लाल किले के पास विस्फोट की घटना के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट | बागेश्वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “जांच चल रही है, और हम सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए। अगर सनातनियों का संगठन हो जाए, तो डराने-धमकाने वाली ये धार्मिक विचारधारा पूरी तरह से बंद हो जाएगी। सोच में बदलाव ही हिंदू एकता है। बाकी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और निर्बाध रूप से जारी रहेगी। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार इस पर कड़ी नज़र रख रही है। हम सभी श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह में न पड़ें।”
Delhi Blast LIVE Updates: एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी
दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोतवाली थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। प्राथमिकी यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत दर्ज की गई है जो आतंकवादी हमले के लिए सजा और साजिश से संबंधित है।
दिल्ली विस्फोट मामले पर, डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा, “यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत एक एफ़आईआर दर्ज की गई है। जाँच शुरू हो गई है और दिल्ली पुलिस, एफएसएल, एनएसजी की कई विशेष टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और जाँच में मदद के लिए हर संभव सबूत इकट्ठा कर रही हैं। जाँच अभी शुरुआती चरण में है। इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। एलएनजेपी में पोस्टमार्टम भी किए जा रहे हैं। पाँच पोस्टमार्टम पहले ही हो चुके हैं। हाँ, हमारे पास एक या दो अज्ञात शव हैं। हम पहले ही 6 शवों की पहचान कर चुके हैं।”
Delhi Blast LIVE Updates: यूएपीए अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के संबंध में यूएपीए अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की।अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। डीसीपी उत्तर राजा बंथिया ने कहा कि अभी तक जांच चल रही है।
Delhi Blast LIVE Updates: अभी तक जांच चल रही है- डीसीपी
दिल्ली विस्फोट मामले पर डीसीपी उत्तर राजा बंथिया ने कहा, “अभी तक जांच चल रही है। हम किसी भी बात पर निर्णायक टिप्पणी नहीं कर सकते। एफएसएल विस्फोटों के निशान उठा रहा है। हम अपराध स्थल की जांच कर रहे हैं।”
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास शवों के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे
चांदनी चौक व्यापारी संघ की ओर से साझा किए गए वीडियो में विस्फोट का भयावह मंजर देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक क्षत-विक्षत शव एक वाहन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक शव पड़ा हुआ नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास शवों के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे।
Delhi Blast LIVE Updates: आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली पर नज़र गड़ाए हुए थे- जीतन राम मांझी
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “आतंकवादी लंबे समय से दिल्ली पर नज़र गड़ाए हुए थे। आज, यह घटना घटी क्योंकि वे ऐसा करने में सफल रहे। यह एक साजिश का हिस्सा है। आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदला लेना चाहते हैं।”
Delhi Blast LIVE Updates: भारत सरकार और राज्य सरकारें आतंकवाद में लिप्त लोगों और राष्ट्र-विरोधी लोगों को नहीं बख्शेंगी- उत्तर प्रदेश के मंत्री
दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “विस्फोट में मारे गए लोगों, घायलों और उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने और उनके घर लौटने की कामना करता हूँ। सभी जाँच एजेंसियाँ तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं और मामले की जाँच कर रही हैं। मेरा मानना है कि उचित जाँच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार और राज्य सरकारें आतंकवाद में लिप्त लोगों और राष्ट्र-विरोधी लोगों को नहीं बख्शेंगी।”
Delhi Blast News LIVE Updates: दिल्ली पुलिस को संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज मिली
Blast near Red Fort Metro Station: दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, “दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले मार्ग का पता लगा रहे हैं जबकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है।” एफएसएल और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम यहां मौजूद है।
Delhi Blast News LIVE Updates: धमाके वाली गाड़ी के मालिक तक पहुंची पुलिस
लाल किले पर हुंडई आई20 कार से हुए विस्फोट में के मामले में पुलिस कार के मालिक तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस गुड़गांव निवासी से पूछताछ कर रही है, जिसके नाम पर कार पंजीकृत थी। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने जाँचकर्ताओं को बताया है कि उसने गाड़ी किसी और को बेच दी थी, और पुलिस वर्तमान मालिक का पता लगाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के साथ मिलकर काम कर रही है। जांचकर्ताओं का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कार एक से ज़्यादा बार बदली है – पहले गुड़गांव निवासी से ओखला निवासी एक व्यक्ति के पास, और फिर उससे अंबाला निवासी एक व्यक्ति के पास बेची गई है या नहीं।
Delhi Blast News LIVE Updates: गुजरात डीजीपी ने राज्य में जारी किया अलर्ट
दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की वजह की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन गुजरात के डीजीपी ने कहा कि पुलिस सतर्क है और हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि मैं सभी नागरिकों से भी अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और कोई भी संदिग्ध चीज़ नज़र आने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें। कृपया अफवाहों से दूर रहें और केवल सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें।
लाल किले के पास धमाके के बाद क्या नहीं होगा दिल्ली-जम्मू कश्मीर रणजी मैच? DDCA ने दिया अपडेट
Delhi Blast News LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट के घटनास्थल पर चल रही जांच
दिल्ली में हुए धमाके के बाद, फोरेंसिक टीम जांच दल विस्फोट स्थल पर अपने काम में जुट गया है। जले हुए वाहनों के अवशेषों और पृष्ठभूमि में भारी पुलिस उपस्थिति के बीच, ये अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और किसी भी सुराग की तलाश में लगे हुए हैं। विस्फोट की असल वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है।
Delhi Blast News LIVE Updates: जल्द पता चलेगी धमाके की वजह- अमित शाह
दिल्ली विस्फोट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ घायलों का इलाज यहां चल रहा है। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए टीम, एसपीजी टीम और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुँच गई और तेज़ी से जाँच कर रही है।
अमित शाह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियाँ जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और एफएसएल की सबसे वरिष्ठ टीम भी पहुँच गई है। विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी। मैं घटनास्थल का दौरा करने के लिए यहां से जा रहा हूं और कल सुबह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली जाएगी।
Delhi Blast News LIVE Updates: अधिकारियों से ब्लास्ट की जानकारी के ले रही गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जन लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर दिल्ली पुलिस सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। वे घटना को लेकर अधिकारियों से पूरी जानकारी ले रहे हैं।
Delhi Blast News LIVE Updates: एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे। वहां यहां घायलों से मुलाकात कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों से उन्होंने घटना को लेकर अभी तक की जानकारी ली है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है। विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जाँच शुरू कर दी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जाँच के आदेश दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जाँच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जाँच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊँगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।
Delhi Blast News Live: मरने वालों की संख्या हुई 10, 20 से ज्यादा घायल
दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास हुए कार धमाके में मरने वालों की संख्या 10 हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का एलएनजेपी में इलाज चल रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाके का कारण क्या था। दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Delhi Blast Live: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली धमाके पर जताई चिंता
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास हुए धमाके पर चिंता व्यक्त की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ” लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। “
लाल किले के पास हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है और 24 घायल हुए हैं.
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट के बाद लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने एएनआई को बताया कि 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है। उनमें से आठ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत स्थिर है।
Delhi Blast Live News: एनएसजी टीम घटनास्थल के लिए रवाना
दिल्ली में धमाके के बाद घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर देश के प्रमुख आतंकवाद निरोधी बल एनएसजी कमांडो की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास एक कार में धमाके की वजह से आठ लोगों की मौत हो गयी है और 24 लोग घायल हो गये हैं। इस धमाके में घायल आटो चालक जीशान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वहाँ क्या हुआ। जीशान ने बताया कि उनके आगे एक स्विफ्ट डिजाइर कार थी जिसमें धमाका हो गया।
Delhi Blast News Live: दिल्ली धमाके में 8 की मौत, 24 घायल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में आठ की मौ हो गयी है और 24 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह धमाका लाल किला मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास खड़ी कार में धमाका हुआ है।
दिल्ली धमाके लाइव अपडेट: कार पार्किंग में खड़ी गाडी़ में हुआ धमाका, कार के टुकड़े का वीडियो आया
दिल्ली के लाल किला मेट्रो की पार्किंग में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हो गयी है। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। धमाके में कार के टुकडे़ उछल के आसपास फैल गये। देखें वीडियो में धमाके में उड़े कार के टुकड़े
एक चश्मदीद ने बताया – जब हम आए तो हमने लोगों की शरीर के बॉडी पार्ट्स देखे। आदमी सोच भी नहीं सकता कि क्या हुआ है-
Delhi News Live: लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी
दिल्ली के लाल किले मेट्रो के पास एक कार में धमाके के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। धमाके में अभी तक आठ लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है।
प्रत्यक्षदर्शी इरफान ने पीटीआई न्यूज को बताया कि “धमाका बहुत तेजा था। धमाके की आवाज सुनकर हम लोग घटनास्थल की तरफ भागे। वहाँ कई लोग हताहत हुए हैं।”
Delhi Blast News LIVE Updates: दिल्ली में हुए धमाके को लेकर एक चश्मदीद ने कहा, “जब हम पास पहुँचे, तो देखा कि सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।”
Delhi Blast Live: धमाके में 8 की मौत, कई घायल
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। धमाके में कई लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग की सात गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने पहुँची है।
