दिल्ली धमाकों की जाँच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गयी है। सोमवार शाम 6.52 पर लाल किला मेट्रो के पास एक काल में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गयी और 20 से ज्यादा घायल हो गये। वहीं धमाके के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं धमाके के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी है।
जिस कार में धमाका हुआ वह सुनहरी मस्जिद कार पार्किंग में दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास आकर खड़ी हुई और साढ़े छह बजे के बाद वह पार्किंग से निकली और मेट्रो गेट के पास पहुँचते ही उसमें धमाका हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट एक चलती हुंडई i20 कार में हुआ जिसमें तीन लोग सवार थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है जो बम विस्फोट में असामान्य है। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। पुलिस इस कार के आवाजाही का रास्ता पता करने के लिए दरियागंज जाने वाले रास्तों, आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह वाहन बेच दिया था। अधिकारी ने बताया कि बाद में वाहन को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया। पुलिस कार खरीदने-बेचने वाले सभी लोगों का पता लगा रही है।
उमर ही चला रहा था कार
सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को मंगलवार को बताया कि डॉ. उमर वह कार चला रहा था जिसमें सोमवार शाम लाल किले के पास विस्फोट हुआ था। उमर एक व्यापक आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था और हरियाणा के फरीदाबाद में अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था।
किन-किन रास्तों से होकर लाल किले पहुंची 'धमाके वाली कार'? जानिए पूरा रूट मैप
धमाके के पीड़ितों के लिए बीजेपी विधायक ने निकाला कैंडल मार्च
धमाके के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं धमाके के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी है।
फारूक अब्दुल्ला का दिल्ली ब्लास्ट पर बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की मंगलवार को निंदा करते हुए इसे निर्दोष लोगों में भय फैलाने के लिए रची गई एक कायराना और अमानवीय हरकत करार दिया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, "आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्य की निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। ये विस्फोट न केवल निर्दोष नागरिकों के जीवन पर बल्कि मानवता और शांति की भावना पर भी हमला हैं।"
ब्लास्ट के बाद देश में चिंता और भय का माहौल- कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "देश में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। देश के मन में बहुत सारे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने चाहिए। ये धमाका किसने कराया, इसके पीछे क्या सच्चाई है- जब तक सरकार इस पर जानकारी नहीं देती है, तब तक इस मुद्दे पर बोलना वाजिब नहीं होगा। मगर देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा धमाका होना, कई बड़े सवाल खड़े करता है।"
विस्फोट के एक दिन बाद लाल किले के आसपास की गलियों में सन्नाटा
लाल किले के आसपास विक्रेताओं की आवाजों और खरीदारों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाली सदियों पुरानी गलियां मंगलवार सुबह एक अजीब सी खामोशी में डूबी थी। एक दिन पहले हुए जोरदार विस्फोट के बाद तबाही के निशान हर ओर दिख रहे थे। आमतौर पर यातायात और पर्यटकों की भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में अब सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के काफी देर बाद तक उन्हें मानव अवशेष पड़े दिखाई दिए।
Delhi Blast News LIVE: हर मृतक परिवार को 10 लाख देगी दिल्ली सरकार
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। रेखा गुप्ता ने X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है । इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी। घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी।
भोगल में RDX की खबर अफवाह
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में संदिग्ध आरडीएक्स मिलने की खबर से दहशत फैल गई। अच्छी बात यह रही कि कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली - किसी ने जम्मू-कश्मीर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक गाड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, गाड़ी को रोका, तो अंदर सिर्फ़ कालीन बिछे मिले। गाड़ी के मालिक की पहचान और पुष्टि हो गई है।
शेख हसीना ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। हसीना ने सोशल मीडिया में अवामी लीग के पेज पर एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुआ भयावह आतंकवादी हमला किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।’’
दिल्ली कार विस्फोट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
दिल्ली कार विस्फोट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "यह एक बहुत ही दुखद घटना है। मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। दिल्ली जैसी जगह पर, जहां सर्वोच्च सुरक्षा होनी चाहिए, इस तरह की घटना होना बहुत शर्मनाक है। सरकार और खुफिया विभाग की विफलता स्पष्ट है। हम कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में, यहां (प्रभावित लोगों के) परिवारों से मिलने, पीड़ितों को सांत्वना देने और अपना दुख व्यक्त करने के लिए आए हैं।"
इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली कार ब्लास्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक दोषी की तलाश करने के निर्देश दिए। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों की कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।"
हादसा बेहद दुखद है- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली धमाके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "ये हादसा बेहद दुखद है। सभी जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और पूरी तरीके से इसकी तह तक जाने का काम चल रहा है। हम लोग स्वयं अस्पताल जाकर घायलों से मिले। सरकार का पूरा सहयोग उनके साथ है।"
यकीन नहीं हो रहा कि वह आतंकवादी गतिविधि में शामिल हो सकता है- डॉ. उमर का परिवार
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में संलिप्त संदिग्ध व्यक्ति के परिवार ने कहा कि उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। डॉ. उमर नबी पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला है।
डॉ. उमर नबी की भाभी मुजम्मिल ने बताया कि वह बचपन से ही अंतर्मुखी था, उसके ज्यादा दोस्त नहीं हैं और वह अपनी पढ़ाई एवं काम पर ध्यान केंद्रित करता था।
मुजम्मिल ने बताया, ‘‘वह फ़रीदाबाद के एक कॉलेज में अध्यापक के तौर पर काम कर रहा था। उसने शुक्रवार को फ़ोन कर बताया था कि वह परीक्षाओं में व्यस्त है और तीन दिन बाद घर लौटेगा। वह बचपन से ही थोड़ा संकोची स्वभाव का था।’’
कार के पहले मालिक के मकान मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
दिल्ली में लाल किले के नजदीक जिस कार में धमाका हुआ था उसके पहले मालिक के मकान मालिक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। उक्त मकान मालिक के परिवार ने मंगलवार को यह दावा किया। परिवार के मुताबिक कार का पहला मालिक मोहम्मद सलमान 2016 से 2020 तक उनका किराएदार था।
Delhi Blast LIVE: राष्ट्रपति ने अमित शाह से बात की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह से फोन पर बात की है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दिल्ली में लाल किले के पास कल शाम हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली।
Delhi Blast News Live: दिल्ली धमाकों के बाद वाराणसी में सुरक्षा चाकचौबन्द
दिल्ली में सोमवार को कार धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद वाराणसी समेत देश के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पुलिस सघन जाँच अभियान चला रही है।
Delhi Blast Live: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की घायलों से मुलाकात
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, "मैंने सभी घायलों से मुलाकात की है। मैंने लगभग सभी घायलों से बात की है। सभी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि उनका इलाज ठीक से हो रहा है। मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिनके परिवार के सदस्यों का निधन हो गया है। मुझे विश्वास है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द ही ठीक होकर अपने घर लौटेंगे। जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार है, उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। अमित शाह जी इस पूरे मामले पर नज़र रखे हुए हैं, जाँच प्रक्रिया जारी है।"
Delhi Blast Live: कर्नाटक के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
दिल्ली में सोमवार को हुए कार बम धमाके के बाद कर्नाटक के केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो के गेट नंबर एक के पास हुए धमाके में मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हैं।
हर बार हमारी खुफिया जानकारी क्यों विफल रही- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि जल्द ही इस साजिश के पीछे कौन है इसका पर्दाफाश होगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री और सरकार जरूर खुलासा करेंगे कि इसके पीछे कौन है, जिनकी वजह से हमारी राजधानी, हमारे प्रतीक पर इतनी बड़ी घटना हुई, जहां से प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हैं। हर बार हमारी खुफिया जानकारी क्यों विफल रही है?"
Delhi Blast Live: अमित शाह की सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक समाप्त
दिल्ली धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक समाप्त हो गयी है। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी के निदेशक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी और गृह मंत्रालय के बड़े अफसर शामिल थे। यह बैठक करीब डेढ़ घण्टे तक चली।
फरीदाबाद में जारी तलाशी अभियान
फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर के एक चिकित्सक के किराए के दो कमरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्री बरामद होने के एक दिन बाद मंगलवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान जारी है। दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के संदिग्ध आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े होने की बात सामने आई है। विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक टीम अल फलाह विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए है, जहां कश्मीरी चिकित्सक पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और चिकित्सकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कई पुलिसकर्मी धौज थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
Delhi Blast News Live: जम्मू-कश्मीर पुलिस का सघन तलाशी अभियान, जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं उन पर विशेष नजर
कुलगाम के एसएसपी अनायत अली चौधरी ने मीडिया को बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस कुलगाम समेत पूरे कश्मीर में गाड़ियों की गहन जाँच की जा रही है।
एसएसपी चौधरी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी चौधरी ने बताया कि जिन संदिग्धों के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है।
एसएसपी अनायत अली चौधरी ने बताया कि कल रात एक नेपाली नागरिक को चरस के साथ पकड़ा गया है।
एसएसपी अनायत अली चौधरी ने दिल्ली धमाके के मुख्य संदिग्ध बारे में पूछने पर कहा कि जाँच एजेंसियाँ इसकी जाँच कर रही हैं। कुलगाम के जिस डॉक्टर का नाम आया है उसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही ककुलश्मीर पुलिस आगे कोई जानकारी दे सकती है।
रूस के भारत में राजदूत डेनिस अलीपोव ने मंगलवार को दिल्ली में हुए कार धमाके में मारे गये भारतीयों को श्रद्धांजलि दी है। धमाके पर हैरत जताते हुए डेनिस ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। दिल्ली धमाके में मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है और 20 से ज्यादा घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Delhi Car Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
शामली, उत्तर प्रदेश: मृतकों में से एक नोमान के चाचा ने कहा, "यहां उनकी कॉस्मेटिक्स की दुकान थी। कल वो दुकान के लिए कुछ सामान खरीदने दिल्ली गए थे। वो बाज़ार गए लेकिन वापस नहीं लौटे। वहां से उन्हें फ़ोन आया और बताया गया कि नोमान का एक्सिडेंट हो गया है। जब हम अस्पताल गए, तो वहां उनकी लाश देखी। हम चाहते हैं कि इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो।"
घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा- राजनाथ सिंह
दिल्ली लाल किला कार विस्फोट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।"
Delhi Car Blast Live: लाल किले में हुआ कार विस्फोट एक फिदायीन हमला हो सकता है
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जाँच से पता चलता है कि लाल किले में हुआ कार विस्फोट एक 'फिदायीन' (आत्मघाती) हमला हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, जाँच से संदिग्ध के मकसद का पता चलता है - जैसे ही उसे पता चला कि फरीदाबाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो गया है, उसने आत्मघाती हमले की योजना बना ली। सभी संबंधित एजेंसियाँ विस्फोट के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना घायलों से मिलने के बाद लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से रवाना हुए। एनएसजी कर्मियों की एक टीम घटना की जांच के लिए लाल किला कार विस्फोट स्थल पर पहुंची
Red Fort blast: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक आने-जाने के दोनों मार्गों और सर्विस रोड पर प्रतिबंध लगाए गए हैं तथा मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे मंगलवार सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक इन मार्गों पर जाने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। परामर्श में कहा गया है, "नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।” राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
दिल्ली में विस्फोट के एक दिन बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन यात्री सेवाओं के लिए मंगलवार को बंद कर दिया गया और इस क्षेत्र में यातायात पाबंदियां भी लागू की गई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, “सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद है। सभी अन्य स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं।”
Delhi Blast LIVE Updates: कनाडाई दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
भारत स्थित कनाडाई दूतावास ने मंगलवार को दिल्ली के लाल किले के पास कल हुए कार विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कनाडाई दूतावास ने बयान में कहा, "कनाडा कल नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।" इसने भारत में रहने वाले उन कनाडाई नागरिकों को भी सलाह दी है जिन्हें आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है, वे ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के आपातकालीन निगरानी एवं प्रतिक्रिया केंद्र से संपर्क करें। इससे पहले, भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने विस्फोट के बाद अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया था।
