महू के एक फार्म हाउस में मंगलवार शाम को लिफ्ट के गिरने से उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। महू के अनु विभागीय अधिकारी पुलिस विनोद शर्मा ने  बताया कि लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत गई। उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान पुनीत अग्रवाल के रूप में की गई है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ”हम अस्पताल में हैं। हमें अब तक चिकित्सक से बाकी लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिले हैं।’

दिल्ली में भी गिरी इमारत, मलबे में फंसे 8 लोगः इसी बीच, देश की राजधानी नई दिल्ली में भी मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के दौरान आठ लोग उसके मलबे में फंस गए थे। हालांकि, इन सभी लोगों को कुछ देर बाद रेस्क्यू टीम ने बचा लिया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ये सभी लोग फिलहाल ठीक हैं।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में इसी जगह मंगलवार शाम हादसा हुआ। (फोटोः ANI)

लिफ्ट करीब 70 फुट नीचे जमीन में गिरी थी। कुछ लोगों का कहना है कि यह हादसा लिफ्ट के पलट जाने से हुए है तो वहीं कुछ का मानना है कि दो पहाड़ के बीच बनाए गए रोप वे के टूटने से हुआ है। बता दें कि यह लिफ्ट फार्म हाउस पर परिवार के मनोरंजन के लिए बनाई गई थी। इस फॉर्म हाउस के मालिक का नाम कारोबारी पुनीत अग्रवाल है जो लिफ्ट में परिवार के सात मौजूद थे। मध्य प्रदेश मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।