पठानकोट। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जानकारी दी है कि पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला करने वाले छहों आतंकी मारे जा चुके हैं। पठानकोट एयरबेस का दौरा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जहां-जहां भी गोलीबारी हुई मैंने वहां का दौरा किया। मैं सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं कि उन्होंने सुसाइड मिशन पर निकले आतंकियों पर काबू पाकर शानदार काम किया है। रक्षा मंत्री ने बताया कि कॉम्बिंग ऑपरेशन बुधवार को पूरा होगा, सुरक्षा को देखते हुए इसे जारी रखा जा रहा है।
ऑपरेशन के लंबे खिंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पठानकोट एयरफॉर्स बेस 27 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 3000 परिवार रहते हैं। प्रत्येक जगह को एक-एक कर जांचना आसान नहीं था। यहां रह रहे परिवारों की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी थी। हमले में पाकिस्तान से तार जुड़े होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से मिले सामान से इ
शारा मिलता है कि यह पाकिस्तान में बनाया गया था। एनआईए मामले की जांच कर रहा है और अभी ऑपरेशन चल रहा है जिसके चलते कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पर्रिकर ने बताया कि हमले में शहीद हुए जवानों को बैटल कैजुअलिटी स्टेटस दिया जाएगा और उनके परिवारों को सभी प्रकार की मदद दी जाएगी।
रक्षा मंत्री ने आगे कहाकि सभी एयरफोर्स स्टेशनों की ऑडिट की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कमियां नजर आई हैं जिन्हें ऑपरेशन पूरा होने के बाद दूर किया जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने सुरक्षा को लेकर कोई समझौता किया। मेरे लिए चिंता की बात यह है कि आतंकी एयरफोर्स बेस में घुसे कैसे, फिर भी मुझे खुशी है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को एक कोने में घेर लिया और मार गिराया।
Security personnel killed in the attack will get ‘battle casualty status’ and all its benefits-Manohar Parrikar #Pathankot
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
Six terrorists have been neutralised- Manohar Parrikar,Defence Minister on #Pathankot attack.
— ANI (@ANI_news) January 5, 2016
Read Also:
पठानकोट हमले के जिम्मेदार जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान में फिर से खड़ा होने के पीछे की पूरी कहानी
पठानकोट एयरफॉर्स बेस में कैसे घुसे आतंकी, पढ़ें Inside story
आतंकियों ने मेरे ऊपर लात रखकर सिर पर तान दी थी बंदूक, पठानकोट हमले से पहले अगवा हुए SP की आपबीती