तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति नई करवट लेती नजर आ रही है। AIADMK द्वारा शनिवार (10 दिसंबर) को शशिकला से गुजारिश की गई कि वह पार्टी का कार्यभार संभालें। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन इसी बीच शहर में कुछ पोस्टर देखने को मिले जो शशिकला के सपोर्ट में लगाए गए थे। पोस्टर पर लिखा था, ‘शशिकला ही पार्टी को अम्मा की तरह चला सकती हैं। उन्होंने साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है।’ यह पोस्टर मुरगन नटराजन नाम के शख्स ने लगाए। उसने नाम और तस्वीर के अलावा अपना मोबाईल नंबर भी दिया था। हालांकि ऐसे पोस्टर और AIADMK की कैबिनेट का शशिकला की तरफ जाना जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को पसंद नहीं आया। दीपा जयललिता के भाई जयाकुमार की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि जयललिता के बाद शशिकला को AIADMK का मुखिया बनाने से लोग नाराज हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दीपा ने यह भी कहा कि राजनीति में आने में उन्हें कोई परहेज नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में यह लोगों पर छोड़ देना चाहिए। पार्टी को लोगों की आवाज को सुनना चाहिए और उसी हिसाब से भविष्य की सोचकर आगे कुछ करना चाहिए।’ दीपा ने यह भी कहा कि जयललिता ने शशिकला को अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी बुआ ने तो उन लोगों को राजनीति से दूर कर दिया था। मेरा एक सूत्र था उसने बताया था कि शशिकला ने मेरी बुआ के पीछे काफी कुछ किया जिससे बुआ नाराज रहती थीं।’
गौरतलब है कि सोमवार (5 दिसंबर) की रात को जयललिता का निधन हो गया था। उसके बाद 6 दिसंबर को एमचीआर मेमोरियल में उनको दफनाया गया। दीपा को जयललिता से हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान मिलने नहीं दिया गया था। वह उनके निधन के बाद ही उन्हें देख पाई थीं।
