यह आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले ली। आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग झुलस भी गए हैं। एसएसपी राजेश एस ने बताया कि बरामद किए गए तीन शवों का पंचनामा कराया जाएगा। अभी पुलिस मौके पर मौजूद है। दुकानों को फिर से चेक किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने घटना की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

अग्निकांड में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है। फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, “यह दुखद घटना है। आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।”

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि मौके से तीन और शवों को बरामद किया गया है। अभी तक मृतकों की संख्या चार है।आग की लपटों से घिरीं दोनों बिल्डिंग की आग बुझाने के लिए पहले तो महानगर के दमकल वाहनों ने काफी प्रयास किये, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कहने पर सेना, पारीछा, बीएचईएल, दतिया, डायमण्ड सीमेण्ट और निवाड़ी के लगभग 25 वाहन आ गए और 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।