दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) के 5500 फ्लैटों के लिए 30 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। फेस-4 के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे। DDA के ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं। इस स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट दिए जाएंगे। ये सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज हैं।

EWS के लिए मौका

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों के लिए इस स्कीम में 900 से अधिक फ्लैट रखे हैं। इस कैटेगरी के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से अधिक ना हो। या फिर परिवार की कुल आमदनी 10 लाख से अधिक ना दो। स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदकों को अपना आय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 1000 रुपये देने होंगे जो नॉन रिफंडेबल होंगे। इच्छुक फ्लैट खरीदारों को प्रत्येक स्थान पर नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा। यानी जो पहले अप्लाई करेंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये होगी। वहीं एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है। अगर आप फ्लैट पसंद करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट तत्काल जमा कराना होगा। EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है। बुकिंग अमाउंट देने के बाद डीडीए की ओर से डिमांड लेटर जारी किया जाएगा। आवेदकों को 60 पैमेंट के लिए 60 दिन का समय दिया जाएगा। अगर इस दौरान कोई पैमेंट जमा नहीं करता है तो उसे ब्याज के साथ पैमेंट जमा करने के लिए 30 दिन का और समय दिया जाएगा।