उड्डयन विनियामक (डीजीसीए) ने बैंकाक-कोलकाता उड़ान के दौरान कॉकपिट में एक एयरहोस्टेस को कथित तौर पर बैठने की इजाजत देने को लेकर एक बर्खास्त स्पाइसजेट कमांडर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि डीजीसीए ने चालक दल के उस सदस्य को भी निलंबित कर दिया है जिसने कॉकपिट में ‘पायलट इन कमान’ के साथ वक्त बिताया था।
स्पाइसजेट कमांडर की सेवाओं को पहले ही बर्खास्त कर चुकी है जिन्होंने कॉकपिट में एयरहोस्टेस के साथ खुद को बंद कर दिया था और सह चालक को कोलकाता से बैंकाक तथा वापसी में उड़ान के दौरान बाहर बैठने को कथित तौर पर मजबूर किया। इसके बाद उड़ान की मुख्य एयरहोस्टेस ने एयरलाइन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि जांच लंबित रहने तक पायलट का उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। हमने एयरहोस्टेस को भी निलंबित कर दिया है जो काफी देर तक कॉकपिट में कमांडर के साथ बैठी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में आदेश पहले ही कल जारी किया जा चुका है। डीजीसीए के सुरक्षा नियमों के मुताबिक डीजीसीए अधिकारियों के अलावा या इसके द्वारा नामित लोगों के अलावा कॉकपिट में किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश की इजाजत नहीं है।