उत्तर प्रदेश के देवरिया के डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया, “डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर फटने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।” मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि गांव निवासी शिवशंकर गुप्ता सुबह कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। करीब चार बजे जब उनकी पत्नी आरती चाय बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आरती देवी (42), उनकी बेटी आंचल (14), सृष्टि (11) और बेटा कुंदन (12) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि संभवत: सिलेंडर में रिसाव के कारण यह घटना हुई होगी।