गुजरात के कच्छ समेत कई इलाकों में चक्रवात तूफान का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून की दोपहर को बिपरजॉय के लैंडफॉल होने की आशंका है। अगले कुछ घंटे बाद कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश होगी। चक्रवात के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर गुरुवार को बंद रहेगा। द्वारका के एसडीएम पार्थ तलसानिया के मुताबिक हालात ठीक रहे तो अगले दिन यानी 16 जून (शुक्रवार) को मंदिर को फिर खोल दिया जाएगा। पुजारी दैनिक अनुष्ठान अंदर करते रहेंगे और लोग इसे मंदिर की वेबसाइट के साथ-साथ सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकेंगे।
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि बिपरजॉय के गुरुवार शाम को ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ के रूप में आने की उम्मीद है, जिसमें हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
- गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की संभावित दस्तक से पहले अधिकारियों ने राज्य के तटीय इलाकों से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को निकालकर अस्थायी आश्रय शिविरों में शिफ्ट किया है।
- गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर गुरुवार को खुला रहेगा, लेकिन इसका प्रबंधन कर रहे ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से गुरुवार को मंदिर में नहीं आने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि तूफान के समाप्त होने के बाद ही वे आएं।
- द्वारका के ओखामंडल के मीठापुर क्षेत्र में तेज़ बारिश हो रही है। देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर और राजकोट जिलों के नौ तालुकों में बुधवार सुबह तक 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। कच्छ के मांडवी समुद्र तट पर चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। समुद्र में लहरें ऊंची उठ रही हैं।
- जामनगर के रसूलनगर गांव के लोगों ने चक्रवात बिपरजॉय के खतरे से बचने के लिए अपने गांव के चारों ओर रस्सियां लगा दी हैं। ताकि आपदा के दौरान कोई बहकर दूर न जाने पाये।
- गुजरात सरकार में मंत्री प्रफुल पंशेरिया के मुताबिक कच्छ जिला पूरा प्रभावित क्षेत्र है। उन्होंने कहा शरण स्थलों पर दवा, खाना, पानी, दूध और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है। कच्चे मकान, झुग्गी, झोपड़ी में रहने वाले करीब 4 हजार लोगों को भुज के शरण स्थलों में शिफ्ट किया गया है।
- दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि चक्रवात में ट्रांसमिशन लाइन में खराबी की आशंका रहती है, उसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। गुजरात में इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन लाइन को चेक कर लिया है। केंद्र सरकार राज्य सरकार से लगातार संपर्क में है।
- गुजरात के कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आने के एक दिन पहले कच्छ में बुधवार शाम पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई।
- राजस्थान सरकार ने भी बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 17 टीम नियुक्त की गई हैं और 30 टीम को तैयार रहने को कहा गया है, जहां कहीं भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा।
- उधर, चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक, “कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दिखेगा। इसके प्रभाव से 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी, लेकिन तब तक चक्रवात की रफ्तार बहुत कम हो जाएगी।