Crude Bomb Blast in West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर कच्‍चे बम से हमला किया गया है। एएनआई के अनुसार, नारायणगढ़ स्थित कार्यालय पर गुरुवार (23 अगस्‍त) की सुबह करीब 9 बजे धमाका हुआ। यूएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि धमाके में एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घायलों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल दो व्‍यक्तियों को कोलकाता रेफर किया गया है।