Crude Bomb Blast in West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर कच्चे बम से हमला किया गया है। एएनआई के अनुसार, नारायणगढ़ स्थित कार्यालय पर गुरुवार (23 अगस्त) की सुबह करीब 9 बजे धमाका हुआ। यूएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि धमाके में एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घायलों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को कोलकाता रेफर किया गया है।
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम धमाका: दो की मौत, कई घायल
Crude Bomb Blast at Trinamool Congress office in Narayangarh, West Bengal: घायलों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को कोलकाता रेफर किया गया है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 23-08-2018 at 13:31 IST