सोने का अंडा देने वाली मुर्गी के बारे में आपने सुना होगा, मगर क्या सोना देने वाली गाय के बारे में सुना है। गाय का दूध सेहत के लिए सर्वोत्तम तो माना ही जाता है अगर साथ में सोना भी मिलने लगे तो बात ही क्या। जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (जेएयू) के वैज्ञानिकों को करीब चार साल के शोध के बाद गिर की गायों के यूरिन में सोने के कण मिले हैं।

गौमूत्र में सोना-

यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ. बीए गोलकिया ने अपनी टीम के साथ चार सालों की रिसर्च के बाद यह दावा किया है। रिसर्च में सामने आया है कि इन गायों के प्रति लीटर मूत्र में 3 से 10 मिली ग्राम सोने की मात्रा पाई जाती है। शोध के दौरान गिर नस्‍ल की 400 से अधिक गायों के मूत्र की लगातार जांच की गई थी।

हो सकते हैं मालामाल-

गो‍लकिया ने बताया कि मूत्र से रासायनिक प्रक्रिया के जरिए सोना निकाला जा सकता है। उन्‍होंने कहा, ”अभी तक हमने शास्‍त्रों में ही गोमूत्र में सोना मौजूद होने के बारे में पढ़ा था। चूंकि इसे साबित करने के लिए कोई साइंटिफिक एनालिसिस नहीं था, इसलिए हमने गोमूत्र पर रिसर्च करने की सोची। हमने गोमूत्र के 400 सैम्‍पल्‍स जांचे और उनमें सोने के निशान मिले हैं।” रिसर्चर्स ने ऊंट, भैंस, भेड़ और बकरियों के मूत्र की भी जांच की, लेकिन उनमें कोई एंटी-बॉयटिक तत्‍व नहीं मिला। गो‍लकिया के अनुसार, गीर की गायों के मूत्र में मिले 5,100 यौगिकों में से 388 में कई चिकित्‍सीय गुण मिले हैं।