Covid New Variant FliRT: कोरोना नाम सुनने ही लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। दुनिया उसी दर्द को से नहीं निजात पा पाई है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत में पिछले साल नवंबर 2023 से ही कोरोना वायरस का नया वेरिएंट KP.2 लोगों के बीच आ चुका है। इस वायरस को FLiRT नाम दिया गया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में कोविड़ के बढ़ते मामलों को इस नए वेरिएंट FLiRT से जोड़ा जा रहा है।
कोरोना का यह नया वेरिएंट FLiRT ओमिक्रॉन लाइनेज का सब वेरिएंट है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार KP.2 को कोरोना वेरिएंट JN.1 का अंग माना जा रहा है। इसमें नए म्यूटेशन है। वहीं इसका नाम FLiRT अक्षरों के आधार पर दिया गया है। ये नया वेरिएंट म्यूटेशन वायरस को एंटीबॉडी पर अटैक करने देता है।
इस वजह से ज्यादा घातक है ये नया वेरिएंट
इस नए वायरस से ज्यादा असर भारत में अभी JN.1 का है। इसके आंकड़े बताते हैं कि इस वेरिएंट के भारत में 679 केस एक्टिव है। ये आंकड़े 14 मई तक के हैं। कोरोना का नया वेरिएंट FLiRT इसलिए ज्यादा घातक है क्योंकि पिछले कोविड के दौरान जो इम्यूनिटी बूस्टर लगा है ये उससे भी बचने की छमता रखता है। फिलहाल सभी डॉक्टर इस पर नजर बनाए हुए हैं।
जानें क्या है रिपोर्ट्स
इस नए वेरिएंट को लेकर बात करते हुए अशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के डीन डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ऐसे म्यूटेशन पहले भी देखे गए हैं। घबराने की बात नहीं है। वहीं अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी CDC का कहना है कि इस नए वेरिएंट से ऐसे कोई भी संकेत नहीं मिले हैं, जिससे पता चले कि KP.2 या अन्य किसी वेरिएंट की तुलना में ये ज्यादा गंभीर है।
वेरिएंट के लक्षण
वहीं इस नए वेरिएंट के लक्षण की बात करें तो अपोलो अस्पताल के डॉ राजेश चावला का कहना है कि इस वेरिएंट से प्रभावित होने वाले लोगों में स्वाद, सूंघने की शक्ति नहीं रहेगी, खांसी, जुकाम, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान और ठंड लगने का असर दिखता है।