हरियाणा के नूंह हिंसा की साजिश पहले ही रच दी गई थी। आरोपियों ने ब्रज मंडल यात्रा के दौरान कब कहां और कैसे हमला करना है यह पहले से ही तय कर रखा था। पुलिस ने इस वारदात के मास्‍टर माइंड अलीजान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अली के निशानदेही और पहचान के आधार पर दो अन्‍य आरोपियों को भी अपने हिरासत में ले लिया है जबकि एक अभी गिरफ्त से दूर है।

एसआईटी की जांच में पता चला है कि इस हिंसा कि स्क्रिप्‍ट एक दिन पहले लिखी गई थी। हिंसा को अंजाम देने की पूरी तैयारी 24 घंटे पहले ही कर ली गई थी। इस खुलासे के बाद एसआईटी ने वारदात के सूत्रधार फिरोजपुर के रहने वाले अली जान समेत साजिश रचने में शामिल उसके दो साथियों को भी काबू कर लिया है।

पूछताछ में अलीजान ने बताया कि उसे जानकारी थी कि ब्रजमंडल किस रूट से निकलेगी और इसमें कितने लोग शामिल होने वाले हैं। तमाम जानकारी मिलने के बाद 30 जुलाई को यानी यात्रा से एक दिन पहले घटना को अंजाम देने के लिए अपने गांव के कुछ लोगों के अलावा कुछ रिश्‍तेदारों को भी पूरी तरह तैयार कर लिया।

घटना को अंजाम देने के लिए गोला बारुद का भी प्रबंध कर लिया था। घटना में इस्‍तेमाल होने वाले कट्टों के लिए पूरी रात भरवा कारतूस तैयार किए गए थे। इसके साथ ही हिंसा शुरू होने से पहले और बाद में भड़काऊ पोस्‍ट और वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल करने की कोशिश की गई। आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद डबल नाली अवैध बंदूक जब्‍त कर फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है।

पूछताछ के दौरान मस्जिद से अफवाह फैलाने की बात भी सामने आई है। बताया गया है कि पूरिया मस्जिद से नल्‍हड़ के रहने वाले फजरु ने मस्जिद के माइक पर कहा था कि यात्रा में शामिल लोगों ने दूकान लूट ली है। अब पुलिस फजरु की तलाश कर रही है। इस मामले में अभी तक 61 एफआइआर दर्ज करने के साथ ही 285 लोगों को काबू किया गया है। इन में 5 नए आरोपी शामिल हैं।