संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस उपाध्‍यक्ष उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने बताया कि ‘हमने (विपक्ष) राष्‍ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है।” राहुल ने कहा कि आयकर संशोधन विधेयक को बिना किसी चर्चा के पास करा दिया गया, इस तरह से संसद की कार्यवाही नहीं चलती। राहुल के साथ टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्‍याय भी मौजूद थे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लोकसभा में बहुमत के दम पर आयकर संशोधन अधिनियम 2016 पास करा लिया।