देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हर दिन लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन सरकार की तरफ से करीब 80-80 पैसे रोज बढाए जा रहे हैं। पिछले 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हो चुका है। जिसके कारण दिल्ली समेत देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार और डीजल 100 रुपए के करीब पहुंच गईं है। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

इसी कड़ी में कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि “तारीख-दर-तारीख बढ़ाई, जनता तकलीफ में, राजा करे अहंकार में अपनी झूठी तारीफ?” इसके साथ 22 मार्च से 3 अप्रैल तक पेट्रोल पर बढाई गई कीमतों की चार्ट भी ट्वीट किया।इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने का एक गुड मोर्निंग गिफ्ट मोदी सरकार रोज देती है।

दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “रोजाना 80-80 पैसे का इंजेक्शन लगाकर, प्रधानमंत्री कौनसी किश्त वसूल रहे हैं?”

सुरजेवाला के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए सुझाव देते हुए दिलीप लंबा (@Dilip Lamba4) ने कहा कि “जनहित के अंदर जनता के साथ खड़े होकर आंदोलन धूप में करें और जिस राज्य में आप की सरकार है उस राज्य में 28% जीएसटी टैक्स के बराबर वेट टैक्स लाकर इसको खत्म करें! गैस डीजल पेट्रोल अपने आप आंदोलन देश में खड़ा हो जाएगा देश की सबसे पुरानी पार्टी है आपको ही समर्थन शुरू करना पड़ेगा!”

मनपाल यादव (@ea39e6ea59c04c3) ने कमेंट करते हुए कहा कि “80 पैसे कर कर के बंदे ने दस-बारह दिन में ही 9-10 रुपए बढ़ा दिए। फिर एक दिन 5 रुपए घटा देगा। फिर देवतागण और भक्तजन कहेंगे “ओह साधुवाद साधुवाद”।”

एक अन्य यूजर एसके (@SKJain4321) ने कहा कि हर बार पेट्रोल की कीमत 80 पैसे क्यों बढाई जा रही है। इसके पीछे क्या कारण? वहीं, जेबी शर्मा (@JBSharm17603186) ने कहा है कि सरकार अहंकारी है और जनता असमर्थ।