कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा से पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर खामोश रहे। वे मणिपुर नहीं गए। कहा वे लक्षद्वीप जाकर फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन दंगा प्रभावित मणिपुर नहीं जाते हैं। संसद में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देते हैं। उन्होंने मीडिया से इस यात्रा में सहयोग की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, लेकिन पीएम मोदी या तो लक्षद्वीप के समुद्र तट पर गए और तैराकी की फोटो सेशन कराई, या अयोध्या मंदिर निर्माण स्थल पर फोटो खिंचवाने गए तथा केरल और मुंबई गए।”
कांग्रेस नेता ने कहा- पीएम हर जगह जाते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं
उन्होंने कहा, “वह हर जगह जाते हैं, आप हर जगह उनकी तस्वीरें देख सकते हैं… बिल्कुल वैसे ही जैसे जागने के बाद सबसे पहले भगवान के ‘दर्शन’, लेकिन ये महान व्यक्ति मणिपुर क्यों नहीं गए?…”
कांग्रेस नेता ने कहा- 146 सांसदों का पहली बार हुआ निलंबन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “…हम लोगों के बीच जाकर उन्हें बता रहे हैं। इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है। हमने संसद में बोलने और मुद्दे उठाने की कोशिश की। लेकिन सरकार ने हमें कोई मौका नहीं दिया…इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। वह कम से कम लोकसभा में तो आए लेकिन उन्होंने एक बार राज्यसभा की ओर झांककर भी नहीं देखा…।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हमें संसद में अपने मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया, इसलिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं। यह यात्रा देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी।
राहुल गांधी की यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से ही शुरू होगी। इस दौरान वह 15 राज्यों से गुजरेंगे। यात्रा पूरब से पश्चिम, यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को इम्फाल में हरी झंडी दिखाकर यात्रा रवाना करेंगे। 14 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा 20 मार्च तक चलेगी। ‘भारत न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी 85 जिलों से गुजरेंगे। यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात से होकर महाराष्ट्र में मुंबई में समाप्त होगी। इस यात्रा में कुल 6500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, जबकि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की यात्रा की थी।