ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि किसी सांसद या नेता ने वीआईपी सुविधा मिलने का विरोध किया हो। लेकिन मध्‍य प्रदेश से हाल ही में राज्‍य सभा सांसद चुने गए विवेक तनखा ने निजी विमान कंपनी के सीईओ से इस बारे में शिकायत कर दी। कांग्रेस सांसद तनखा ने स्‍पाइसजेट के सीईओ अजय सिंह को पत्र लिखकर उन्‍हें दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सुविधाएं देने का विरोध किया। तनखा बुधवार को जबलपुर-दिल्‍ली फ्लाइट से दिल्‍ली एयरपोर्ट आए थे।

पुदुचेरीः उपराज्यपाल किरण बेदी ने जारी किया ऑर्डर- बिना सायरन के चलेंगी VIPs की कारें 

जानकारी के अनुसार जैसे ही वे एयरपोर्ट पर उतरकर दो अन्‍य सांसदों के साथ ट्रांजिट बस में बैठे तो इसका दरवाजा बंद कर दिया गया। तनखा ने खत में लिखा, ”अन्‍य यात्रियों के इसके दरवाजे जल्‍दी से बंद कर दिए गए और केवल हम तीन लोगों को विशेष रूप से अराइवल वाली जगह पर ले जाया गया।” उन्‍होंने आगे कहा कि सांसद भी अन्‍य यात्रियों की तरह ही होता है और उसे भी वहीं सुविधाएं मिलनी चाहिए। तनखा ने स्‍पाइसजेट से वीआईपी लोगों को इस तरह की शर्मनाक सुविधा देने पर रोक लगाने को कहा है।

क्रू मेंबर्स के झगड़े के चलते 2 घंटे लेट हुई VVIPs से भरी एअर इंडिया की फ्लाइट

तनखा पिछले दिनों हुए राज्‍य सभा चुनावों में मध्‍य प्रदेश से सांसद चुने गए हैं। वे पेशे से वकील हैं।

VIP के दबाब में रहा AIR INDIA का विमान, 8 घंटे देरी से चला