बॉलीवुड सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन के खिलाफ भारत-पाकिस्‍तान मैच के दौरान राष्‍ट्रगान गलत तरीके से गाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। अमिताभ के खिलाफ नई दिल्‍ली के अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अमिताभ पर अारोप है कि उन्‍होंने राष्‍ट्रगान गाने के लिए तय समय से ज्‍यादा समय लिया। शिकायत के अनुसार अमिताभ बच्‍चन ने वर्ल्‍ड टी20 के तहत कोलकाता के ईडन गार्डंन्‍स मैदान में राष्‍ट्रगान 1 मिनट 10 सैकंड में गाया। जबकि इसके लिए तय समय 52 सैकंड है।