ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बुधवार दोपहर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार उनपर बहुत गर्व महसूस कर रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है। कर्नल सोफिया कुरैशी एक मिलिट्री परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि उनके दादा औऱ पिता भी सेना में थे। वह खुद बांग्लादेश का युद्ध लड़ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार मौके दे तो वो खुद जाकर पाकिस्तान को खत्म करके आएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खत्म करना चाहिए। ये देश दुनिया के नक्शे पर रहने लायक नहीं है।

कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने कहा कि सोफिया अपने पिता और दादा के पदचिन्हों पर चलना चाहती थी, जो सेना में थे। वह बचपन में कहा करती थी कि जब वह बड़ी होगी तो सेना में भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बेटी द्वारा देश के लिए किए गए काम से बहुत खुश हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे अन्य लोगों को भी अपनी बेटियों को शिक्षित करने की प्रेरणा मिलेगी, ताकि वे देश की सेवा कर सकें।

‘उसके जरिये एक आर्मी अफसर बनने का सपना जी रही हूं…’, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने आईं सोफिया कुरैशी तो रो पड़ीं बहन

Sofia Qureshi kon hai: कौन हैं सोफिया कुरैशी?

न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2017 में आयोजित एक सामूहिक परिचर्चा में, सोफिया कुरैशी ने सशस्त्र बलों में अपने सफर के बारे में बताया कि कैसे वह सेना में जाने के लिए प्रेरित हुईं। सोपिया कुरैशी ने कहा था, “एक फौजी के बच्चे के रूप में, मैं सेना के माहौल से वाकिफ थी। मेरी मां चाहती थी कि हम दोनों बहनें सेना में शामिल हों। मैंने इसके लिए आवेदन किया और मैं इसमें शामिल हो गई। मेरे दादा भी सेना में थे, और वह कहते थे ‘यह हमारी, हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और अपने देश के लिए खड़े हों और राष्ट्र की रक्षा करें।’ यह गरिमापूर्ण और सम्मानजनक पेशा है।” सोफिया कुरैशी ने यह भी कहा कि जब वह “(सैन्य) अकादमी में शामिल हुईं, तो करगिल युद्ध चल रहा था।”

Operation Sindoor: राजनाथ सिंह ने किया हनुमान जी के सिद्धांत का जिक्र, बोेले- हमने सिर्फ उन्हीं को मारा…