केरल के कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान मुंबई जाने वाले एक यात्री की गिरफ्तारी हुई। आरोपी ने सीआईएसएफ ऑफिसर से पूछा था कि क्या मेरे बैग में बम है? कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने रविवार को कहा कि 42 वर्षीय मनोज कुमार रविवार सुबह एयर इंडिया की उड़ान से कोच्चि से मुंबई जाने वाले थे। इस दौरान उन्होंने चेकिंग काउंटर पर एक्स-रे बैगेज के पास सीआईएसएफ अधिकारी से एक ‘खतरनाक’ टिप्पणी कर दी।

क्या मेरे बैग में कोई बम है?- यात्री

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट लिमिटेड ने कहा, “सुरक्षा जांच के दौरान मनोज कुमार ने सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा कि क्या मेरे बैग में कोई बम है? इस बयान ने तत्काल चिंता पैदा कर दी और हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम को तुरंत कार्रवाई करने के लिए पहुंच गया।”

एअरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यात्री के केबिन और चेक इन किए गए सामान का बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) द्वारा निरीक्षण किया गया। स्थिति का आकलन करने के लिए बुलाई गई Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) ने खतरे को नॉन स्पेसिफिक करार दिया। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट ने कहा कि BTAC ने अपनी कार्यवाही समाप्त की और उड़ान समय पर रवाना हो गई।

Plane Crash in Guna: मध्य प्रदेश के गुना में प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल

हवाईअड्डों पर बढ़ाई गई है सुरक्षा

एअरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने के मद्देनजर सभी हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से आग्रह किया है कि वे देरी से बचने के लिए अपनी निर्धारित उड़ानों से काफी पहले हवाईअड्डे पर पहुंचें। आमतौर पर व्यस्त सीजन के दौरान सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश में विमान हादसे का शिकार

इस बीच मध्य प्रदेश के गुना में एक प्राइवेट कंपनी का दो सीटों वाला विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं। यह हादसा दोपहर डेढ़ बजे के आसपास हुई। माना जा रहा है कि विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद इंजन में खराबी की वजह से हादसे का शिकार हो गया है। दोनों पायलटों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।