कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार को दुनिया में पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है। इस पहल से एयरपोर्ट पर खर्च होने वाली बिजली की बड़ी मात्रा में बचत होगी।

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार सुबह हवाईअड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में 12 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसमें कार्गो कॉम्प्लेक्स के निकट करीब 45 एकड़ क्षेत्र में 46,150 सोलर पैनल बिछाए गए हैं।

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ हवाईअड्डे को प्रतिदिन 50 से 60 हजार यूनिट बिजली मिलेगी जो हवाई अड्डे के संपूर्ण परिचालन में खर्च की जाएगी।