बंगाल में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कोबरा के जहर की तस्करी के आरोप में चार लोगों को पकड़ा। उन लोगों के पास से 15lbs मात्रा में कोबरा का जहर बरामद किया गया। काले बाजार में उसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, यह जहर फ्रांस से एकत्र किया गया था और बेचने के लिए इसे भूटान और चीन लेकर जाना था। जहर को बांग्लादेश, सिलिगुड़ी के रास्ते से भूटान पहुंचाया जाना था। उन लोगों को सिलिगुड़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। खबर के मुताबिक, अफसरों ने उन लोगों को अपनी चाल में फंसाकर पकड़ा। बेलाकोबा रेंजर के संजय दत्ता नाम के अफसर की टीम ने इस काम को अंजाम दिया। संजय उन लोगों से यह कहकर मिले थे कि वह जहर खरीदना चाहते हैं। संजय ने उन लोगों के पास से कुछ गोलियां और एक गाड़ी भी जब्त की है। पांच बुलेट प्रूफ डब्बों में भरकर जहर को रखा गया था। उन डिब्बों को बेल्जियम के ग्लास से बनाया गया था।
जिन लोगों को पकड़ा गया है उनकी पहचान संजय कुमार दास, बिपुल सरकार और पिंटु बैनर्जी और अमल नुबिया के नाम से हुई है। इनमें से कुछ लोग दिनाजपुर और कुछ मालदा के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह जहर चीन भेजा जाना था। वहां पर इसकी मदद से कुछ दवाईयों और ड्रग्स का निर्माण किया जाता। संजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें शक है कि काले बाजार में कोबरा के जहर की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसका इस्तेमाल दवाईयां बनाने के लिए किया जा रहा है। उन दवाईयों का इस्तेमाल रेव पार्टियों में भी किया जाता है।’
Read Also: म्यांमार: तीन मुसलमानों पर 90 गायों की तस्करी के लिए चलेगा मुकदमा
आरोपियों को शनिवार को कोर्ट भेजा गया था। उसके बाद उन सभी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया।
