रणथंबौर में इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन के चौथे वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बहु-आयामी मार्केटिंग के सक्रिय प्रयास किये जायेंगें।
इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र की विशाल क्षमता का उपयुक्त दोहन नहीं किया गया। और अब राज्य की विशेषताओं को प्रस्तुत करने के लिये पेशेवर मार्केटिंग प्रयास किये जायेंगें जिससे आशाजनक परिणाम आयेंगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हेरिटेज होटल मूवमेंट और इस प्रकार की सम्पत्तियों की समस्याओं को जानती हैं। हाल ही में घोषित पर्यटन इकाई नीति-2015 में हेरिटेज होटलों को अनेक लाभ दिये गए हैं। इसके तहत हेरिटेज होटलों पर शहरी विकास कर अब आवासीय दर पर लगाया जायेगा, वह भी केवल
कवर क्षेत्र पर ना कि उनके खुले क्षेत्र पर। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थित हेरिटेज संपत्तियों एवं हेरिटेज होटलों पर कोई रूपांतरण शुल्क नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त हेरिटेज होटलों को अपने 1000 वर्ग मीटर या
प्लींथ एरिया का 10 फीसदी (जो भी कम हो) को वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पर्यटन नीति पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस नीति को निवेशक और पर्यटकों के अनुकूल बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए।
इससे पूर्व आईएचएचए के प्रेसीडेंट जोधपुर के महाराजा गज सिंह और टूरिज्म एंड हॉस्पेटिलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के सीईओ प्रवीण रॉय के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू टीएचएससी से प्रशिक्षित कर्मचारियों को
आईएचएचए की सदस्य सम्पत्तियों में रोजगार के लिए किया गया। एमओयू से पहले रॉय ने ‘एनएसडीसी की सलाह से प्रषिक्षण संस्थान की स्थापना‘ विषय पर एक प्रजेंटेषन दिया। मुख्यमंत्री ने नाहरगढ़ पैलेस में हेरिटेज होटल से संबंधित
यूटिलिटी प्रोडक्ट्स पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने हेरिटेज होटलों पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। आईएचएचए के अध्यक्ष, जोधपुर के महाराजा गज सिंह ने कहा कि हेरिटेज टूरिज्म पर एक
राष्ट्रीय नीति की अत्यंत आवश्कता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बार राष्ट्रीय नीति लागू हो जायेगी तो इसका अनुपालन राज्यों द्वारा भी किया जायेगा और हेरिटेज होटेल मुवमेंट और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय हो जायेगा।
इस अवसर पर राजस्थान की पर्यटन राज्य मंत्री, कृष्णेंद्र कौर (दीपा); पर्यटन संसदीय समिति के अध्यक्ष, के.डी. सिंह एवं प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, एस.के. अग्रवाल और कन्वेंशन अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह पचार भी उपस्थित थे।
आईएचएचए के उपाध्यक्ष, सुरेश तालेरा; महासचिव, रणधीर विक्रम सिंह मंडावा ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन आईएचएचए के कार्यकारी सदस्य, राकेश माथुर ने किया।